मासूम की मासूमियत का हर कोई दीवाना है
मुश्किल बड़ा ही इनको अब तो रोक पाना है ।।
मासूम की मासूमियत का हर कोई दीवाना है ।
हर लम्हें इनके लव पे जौनपुर का तराना है ।।
दिल में है जौनपुर लव पे जौनपुर है ।
इनके लिए सब अपने हैं कोई न बेगाना है ।।
हसरत है दिल में पाए जौनपुर बुलंदी ।
इन्हें जौनपुर के लिए कुछ करके दिखाना है ।।
सलाम है जज़्बे को इनके मेरा ऐ आशिक़ ।
मुश्किल बड़ा ही इनको अब तो रोक पाना है ।।
मासूम ने जो चाहा वो करके दिखा दिया ।
अपने शहर का नाम भी रोशन करा दिया ।।
ये जौनपुर के हैं जौनपुर है इनका
।
ये आज सभी को है इन्होंने बता दिया ।।
जज़्बा हो अगर दिल में तो क्या हो नहीं सकता ।
इसको भी इन्होंने है अब हमको सीखा दिया ।।
आशिक थे हम ये हमसे भी आगे निकल गए ।
फ़र्ज़ अपना जौनपुरी होने का निभा दिया ।।
जनाब आशिक़ जौनपुरी साहब का बहुत बहुत शुक्रिया | एस एम् मासूम
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम