जौनपुर एक ऐसा ऐतिहासिक स्थल है जिसमे पर्यटकों को आकर्षित करने की छमता है लेकिन यहाँ के बारे में विश्व को लगभग नहीं बताया गया | हमारा जौनपुर डॉट कॉम ने यह काम कर दिखाया और पर्यटकों को लगने लगा की जौनपुर में भी बहुत कुछ देखने को है |
पर्यटक आ तो जाता है जौनपुर लेकिन रहने खाने की सुविधाओं के अभाव में यहाँ एक दिन से अधिक नहीं रहता और बनारस की तरफ चला जाता है | पिछले एक वर्ष से यह देखने में आने लगा है की अब जौनपुर के लोग जागरूक हो रहे हैं और ऐसे होटल और रेस्टोरेंट , ढाबे बना रहे हैं जिसमे पर्यटकों को आकर्षित करने की ताक़त है |
ऐसा ही एक ढाबा अभी पिछले कुछ महीने पहले वजूद में आया जो आयेरमानिस के नाम से मशहूर है | यह ढाबा बनारस से जौनपुर होते हुए शाहगंज , अयोध्या लुम्बिनी इत्यादि आने जाने वालों के लिए एक बेहतरीन जगह है |
इसको जन्म देने वाले राहिल अब्दुल्ला बताते हैं की यहाँ केवल देश विदेश के पर्यटक ही नहीं बल्कि जौनपुर शहर के लोग पिकनिक मनाने भी आया करते हैं |
मैं इस बार जब इस ढाबे में पहुंचा जो एक मिनी रिसोर्ट की तरह से लगता है तो मुझे लगा वास्तव में अब जौनपुर सही दिखा में जा रहा है | आशा है ऐसे ही प्रयास और भी होंगे और जौनपुर में पर्यटकों का आना जाना बढ़ता रहेगा |
राहिल अब्दुल्लाह के साथ |
वीडियो
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम