जौनपुर। जहां शिक्षा को मात्र कॉपी किताब कलम तक ही सीमित मनी जाए, वहां सर्वप्रथम शिक्षक को छात्रों के बीच जिज्ञासा पैदा करने की ज़रुरत
होती है। विज्ञान कला मेला इसी कड़ी में पहला कदम है। इन बच्चों में
जिज्ञासा के बीज बोने का पहला काम आज किया गया | प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक
विद्यालय जहरुद्दीनपुर विकास क्षेत्र सुईथा कला जौनपुर में आज विज्ञान
एवं कला की प्रदर्शनी आयोजित की गई| इस अवसर पर एबीआरसी विश्वकर्मा जी रमेश
एवं अरुण सिंह ने बच्चों का मार्गदर्शन व मनोबल बढ़ाया ग्राम प्रधान
ने इसे एक अनोखी पहल बताया जोकि सराहनीय व अनुकरणीय है !
प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के अंदर कई गुणों का विकास हुआ है , बच्चे कई लोगों के बीच खुलकर बोले वह लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए | बच्चों ने विज्ञान के प्रयोगों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया | हाथ से बने हुए कलाकृतियां जैसे की चूड़ी से बने हुए आकृति, आइसक्रीम की लकडी से बने हुए फूल पत्ती ,मिट्टी की मूर्तियां ,पेपर के पंखे आदि से बच्चों ने अपना कौशल दिखाया इस अवसर पर उपस्थित समस्त गुरुजन अभिभावक व दर्शक काम में तहे दिल से शुक्रगुजार हूं | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवम सिंह संजू पाल सीमा यादव झगरु राम चित्रावती सुनीता देवी लोगों की कार्य की सराहना की गईl
प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों के अंदर कई गुणों का विकास हुआ है , बच्चे कई लोगों के बीच खुलकर बोले वह लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए | बच्चों ने विज्ञान के प्रयोगों से लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया | हाथ से बने हुए कलाकृतियां जैसे की चूड़ी से बने हुए आकृति, आइसक्रीम की लकडी से बने हुए फूल पत्ती ,मिट्टी की मूर्तियां ,पेपर के पंखे आदि से बच्चों ने अपना कौशल दिखाया इस अवसर पर उपस्थित समस्त गुरुजन अभिभावक व दर्शक काम में तहे दिल से शुक्रगुजार हूं | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिवम सिंह संजू पाल सीमा यादव झगरु राम चित्रावती सुनीता देवी लोगों की कार्य की सराहना की गईl
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम