जौनपुर। जौनपुर के लाल ने महाराष्ट्र में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में धमाल मचाते हुये गोल्डेन बुक में अपना नाम दर्ज कराकर परिवार सहित अपने जनपद का नाम रोशन कर दिया।
यह लाल जनपद के गौराबादशाहपुर के मैरा दखान गांव निवासी किसान लाल बहादुर पाल का होनहार पुत्र संजय पाल है जो महाराष्ट्र के पुणे में आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कराटे एवं किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। वहां से लौटकर अपने घर पहुंचे श्री पाल ने बताया कि उसको प्रथम स्थान के रूप में स्वर्ण पदक मिला। साथ ही उसका नाम गोल्डेन बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज हो गया। प्रतियोगिता में भारत के अलावा नेपाल,बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान से लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। उसने बताया कि इस सफलता से उसका चयन वर्ल्ड किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप के लिये हो गया है जो पुर्तगाल में जुलाई माह में होगा।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम