जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक
शिवशंकर यादव के साथ कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी नेताओं के
साथ नगर में वाहनों के जाम समस्या रविवार के अतिरिक्त अन्य दिन बन्दी, नदी
इस पार तथा नदी उस पार अलग-अलग बन्दी का दिन के बारे में विचार विमर्श किया
गया। इस अवसर पर व्यापारी नेता इन्द्रभानु सिंह ’’इन्दु’’, शकील अहमद, रवि
मिगलानी, श्रवण जायसवाल, राजनाथ गुप्ता, धनश्याम साहू, आरिफ हबीब, सुभाष
अग्रहारी, जयप्रकाश, संजय सिंह आदि ने बहुमूल्य सुझाव दिये। पुलिस अधीक्षक
ने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपनी दुकान सड़क पर न लगायें न ही किसी
अन्य वाहन ठेले आदि को खड़ा होने दे। मुख्य मार्गों पर जाम की समस्या के
निदान के लिए 100 नम्बर डायलकर अवगत करायें, तत्काल मौके पर कोबरा टीम
संबंधित चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचकर निदान करायेगा।
जिलाधिकारी
ने बताया कि आपके बहुमूल्य सुझाव पर विचार कर लागू किया जायेगा। हम आप
मिलकर समस्या का समाधान कर सकते है। सुबह 9 बजे से पहले तथा रात्रि 8 बजे
के बाद ही भारी वाहन शहर में प्रवेश करेगे। बन्दी के बारे में व्यापारी
संगठन बातकर शीघ्र अवगत कराये। 10 मार्च से यह व्यवस्था लागू की जायेंगी।
शीघ्र की शहर में अवैध वाहनों को उठाने वाली मशीन भी आ जायेगी। इस अवसर पर
अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामजी सिंह
यादव, नगर मजिस्टेªट उमाकान्त त्रिपाठी, ई.ओ. नगर पालिका संजय शुक्ला सहित
व्यापारी नेता उपस्थित रहे।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम