जौनपुर। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज रेल बजट पेश किया है। इस बजट में जौनपुर जिले में तीन ओवर ब्रिज और रेल लाईनो को दोहरी करण करने का ऐलान किया है। जिसमें जघंई प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर मुंगराबादशाहपुर में ओवर ब्रिज बनेगा। उसके जौनपुर फैजाबाद मार्ग पर आदमपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निमार्ण होगा तीसरा ओवर ब्रिज इस से सटा जौनपुर औडि़हार रेल लाईन पर बनाया जायेगा।
इसके अलावा जौनपुर टाण्डा रेल मार्ग पर 830 करोड़ की लागत से 94 किलोमीटर रेल मार्ग को दोहरी करण किया जायेगा। जघंई प्रतापगढ़ मार्ग का दोहरी करण 750 करोड़ की लागत से 87 किलोमीटर रेल लाईन बिछायी जायेगी। शाहगंज मऊ रेल का दोहरी करण 960 करोड़ रूपये की लागत किया जायेगा। जौनपुर औडि़हार रेल का दोहरी करण के लिए 600 करोड़ दिया गया है।
रेल बजट 2016-17 में जौनपुर को 3252 करोड़ की सौगात मिली..जो इस प्रकार है..
.
1.ओड़िहार-जौनपुर रेलवे मार्ग का होगा दोहरीकरण, लागत 600 करोड़.
2.मछलीशहर को रेलवे से जोड़ा जायेगा..मछलीशहर से जंघाई जंक्शन के बीच बिछाई जाएगी रेल ट्रैक.
3.जौनपुर-वाराणसी रेलवे मार्ग पर बनेगा फोर लेन ओवरब्रिज
4.जौनपुर-औड़िहार रेल मार्ग पर होगा विद्युतीकरण होगा.
5.जंघाई स्टेशन का विस्तारीकरण और सुन्दरीकरण होगा.
6.जंघाई-प्रतापगढ़ अमेठी मार्ग का दोहरीकरण होगा,लागत 750 करोड़.
7.केराकत हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा.
8.जौनपुर-टाण्डा रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा,लागत 830 करोड़.
9.जौनपुर जंक्शन पर नया रनिंग रूम बनेगा.
10.शाहगंज-मऊ-इंदारा-फेफना रेलवे मार्ग का दोहरीकरण होगा.
11.शाहगंज-मऊ-बलिया रेलवे मार्ग का विद्युतीकरण होगा.
12.जौनपुर में चार और रेलवे क्रासिंगों पर बनेंगे रेलवे ओवर ब्रिज...जो इस प्रकार है..
A.जौनपुर-औड़िहार रेल मार्ग पर स्थित क्रासिंग 43B पर, लागत 37 करोड़ ..
B.जौनपुर-फैजाबाद रेल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग 42B पर, लागत 37 करोड़ 50 लाख.
C.जंघाई-प्रतापगढ़ रेल मार्ग पर स्थित रेलवे क्रासिंग 64B पर,लागत 37 करोड़ 88 लाख.
C.जलालपुर-केराकत मार्ग पर जलालगंज रेलवे क्रासिंग पर...जिससे जौनपुर में रेलवे ओवर ब्रिजों की संख्या 6 हो जायेगी..
इन सब के ऐलावा..कुछ उम्मीदें होगी बहुत जल्द पूरी...
1.जौनपुर जंक्शन पर वासिंग यार्ड की जल्द मिलेंगी स्वीकृति...जिससे जौनपुर से ट्रेनों का संचालन होगा संभव.
2.जौनपुर में बहुत जल्द तीन प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव..
3.जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी का होगा सुन्दरीकरण.
4.जौनपुर से वाराणसी के लिए नई DMU ट्रेन का होगा संचालन
और नई ट्रेनों का होगा ठहराव
जौनपुर। रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने कहा कि इस रेल बजट से जौनपुरवासियों को केवल निराशा ही हाथ लगी। यहां से एक टेªन ऐसी चलनी चाहिये जो सीधे दिल्ली तक चले। जौनपुर से नई दिल्ली तक एक सीधी टेªन की आवश्यकता है। साथ ही जौनपुर के लोग जीविकोपार्जन के लिये मुम्बई में बहुतायत संख्या में रहते हैं। ऐसे में एक सीधी टेªन जौनपुर से मुम्बई तक चलनी चाहिये। डा. यदुवंशी ने कहा कि यहां के अधिकतर लोग कृषि पर आधारित हैं। ऐसे में जौनपुर रेलवे जंक्शन के पास एक कृषि भण्डारण होना चाहिये जिससे किसान वहां अपने कृषि उत्पादन को रखकर आयात-निर्यात की लाभ उठा सके। शिक्षाविद् ने कहा कि कुल मिलाकर केन्द्र सरकार द्वारा संसद में पेश किया गया रेल बजट जौनपुरजनांे के लिये संतोषजनक नहीं, बल्कि निराशाजनक है।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम