जौनपुर। शहर के तारापुर कालोनी की श्वेता श्रीवास्तवा का चयन लोअर
पीसीएस-2013 में मत्स्य निरीक्षक के पद पर हुआ है। त्रिलोकी नाथ लाल की
पुत्री श्वेता श्रीवास्तवा फिलवक्त बक्शा विकास खण्ड में परिषदीय विद्यालय
में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात हैं। श्वेता श्रीवास्तवा ने एमएससी,
बीएड की शहर के ही टीडीपीजी कालेज से प्राप्त किया। वह अपनी सफलता का
श्रेय अपने छोटे भाई अनुराग श्रीवास्तव की प्रेरणा और मार्गदर्शन को देती
हैं। अनुराग श्रीवास्तव डाक विभाग में अस्टिेन्ट डायरेक्टर पोस्टल एकाउण्ट
के पद पर कार्यरत हैं।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम