जौनपुर के ज़ुल्क़दर बहादुर सय्यद नासिर अली का घराना इतिहास के पन्नो से |
सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर जौनपुर के मशहूर ज्ञानी संत सय्यद अली दाऊद की नस्ल से थे जो आज से ७३२ वर्ष पहले जौनपुर पे बस गए थे | जनाब सय्यद अली दाऊद साहब हजरत मुहम्मद (स.अ.व) की 21 वीं नस्ल थे और बहुत ज्ञानी थे | इनकी कब्र आज भी मुहम्मद हसन कॉलेज के पीछे सदल्लिपुर (सयेद अली पूर ) में देखी जा सकती है जिसकी देख रेख वहाँ पे बसे हिन्दू परिवार के लोग करते हैं|
शार्की समय में जौनपुर में महान सूफी संतो का आगमन हुआ जिनकी नस्ले आज भी यहां रहती है । जौनपुर में इब्राहिम शार्की का नाम ,उसका इन्साफ और नेकदिली की बातें सुन के तैमूर के आक्रमण के कारण बहुत से अमीर ,विद्वान, प्रतिष्ठित व्यक्ति ,कलाकार जौनपुर में शरण लेने आने लगे । इब्राहिम शाह ने हर महान संतो, विद्वानो और कलाकारों को इज़्ज़त दी और पद,जागीर इत्यादि दे के सम्मानित किया और जौनपुर में बसाया ।
बहुत मशहूर है कि इब्राहिम शाह के दौर में ईद और बकरईद पे नौ सौ चौरासी विद्वानो की पालकियां निकला करती थी जिनमे से एक सय्यद अली दाऊद भी थे जिनकी नस्ल से सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर का सम्बन्ध था |
सय्यद अली दाऊद को लाल दरवाज़ा के सामने मुहल्लाह सिपाह गाह में भी रहने का एक घर दिया गया था जिसके निशाँ आज भी मौजूद हैं | इनके घराने वाले सिकंदर लोधी द्वारा उस इलाके को नष्ट करने के बाद वहाँ नहीं रहे और लाल दरवाज़ा से अलग हमाम दरवाज़ा पे आ गए फिर कटघरे से होते हुए आज से ढाई सौर वर्ष पहले पान दरीबा में बस गए जहां आज भी उनका खानदान रहता है | इस नस्ल के पहले शख्स जो पानदरीबा में आये उनका नाम था सय्यद काज़िम अली जिनका मक़बरा आज भी चार ऊँगली मस्जिद से सटा हुआ मौजूद है और साथ इस घराने का क़ब्रिस्तान भी है | इसके बाद सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर ने यहां ज़ुलक़दर मंज़िल के नाम से अपना मकान बनवाया जिसमे आज भी उनकी नस्लें रहती है |
सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर ने दीवान काशी नरेश मौलवी गुलशन अली कजगाँवी से शिक्षा प्राप्त की और बाद में अंग्रेज़ी सरकार में उच्च पद पे नौकरी कर ली । अपनी योग्यता और कुशलता के चलते उस समय इन्हे डिप्टी कलक्टर का पद प्राप्त हुआ जहाँ इनकी तख्वाह ७०० रुपये महीना थी । इनको बाद में ज़ुल्क़द्र बहादुर और खान बहादुर का खिताब भी मिला | अपने अंतिम समय में १८६६ पे जिलाधीश की पदवी पे रहते इनका देहांत इलाहबाद में हो गया और खुसरो बाग़ में दफन किये गए ।
ज़ुलक़द्र मंज़िल पानदरीबा
सय्यद अली दाऊद का घराना आज भी जौनपुर में मड़ियाहूं काजगाऊँ मुफ़्ती मोहल्ला पानदरीबा में फैला हुआ है सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर के घराने ने जौनपुर को मदरसा नासरिया और कई इमामबाड़े दिए | यह घराना जौनपुर में ७३२ साल पुराना है जिसे आज लोग अपने समय के मशहूर सय्यद ज़मींदार खान बहादुर ज़ुल्क़द्र के घराने के नाम से जानते हैं | इनके रिश्तेदार पानदरीबा,सिपाह और कजगांव में फैले हुए हैं |
लाल दरवाज़े के पास एक मुहल्लाह सिपाह गाह है जिसे बीबी राजे ने इसी खानदान के पूर्वज सैयेद अली दाऊद की शान में बसाया था और वहाँ पे एक विहार और महिलाओ का कॉलेज १४४१ में बनवाया और उसके बाद यह लाल दरवाज़ा मस्जिद बनवाई और सैयेद अली दाऊद को वहीँ बसा के उनकी निगरानी में दे दिया |
लाल दरवाज़े के पास एक मुहल्लाह सिपाह गाह है जिसे बीबी राजे ने इसी खानदान के पूर्वज सैयेद अली दाऊद की शान में बसाया था और वहाँ पे एक विहार और महिलाओ का कॉलेज १४४१ में बनवाया और उसके बाद यह लाल दरवाज़ा मस्जिद बनवाई और सैयेद अली दाऊद को वहीँ बसा के उनकी निगरानी में दे दिया |
जौनपुर के इस ७३२ साल पुराने घराने का ज़िक्र इतिहास की किताबो में मिलता है जिनमे से "IBID" जौनपुर नामा कुछ ख़ास किताबें है | १९६५ में एक शजरा (Race Chart} कजगांव में सय्यद मुहम्मद जाफ़र साहब ने छपवाया और ऐसा ही एक शजरा इंग्लैण्ड से भी छपा है जो इस खानदान वालों के पास देखा जा सकता है |
ज़ुलक़द्र मंज़िल पानदरीबा
यह घराना मर्सिया के मीर अनीस वाले अंदाज़ में पढ़ने के लिए भी मशहूर है क्यों की सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर के बेटे सय्यद मुहम्मद मोहसिन मीर अनीस के शागिर्द थे और इस सिलसिले को उनकी नस्ल के सय्यद नासिर अली ज़ुलक़द्र दोयम ,सय्यद मुहम्मद मोहसिन,सय्यदमुहम्मद अहसन , सय्यदअली अहसन ने आगे बढ़ाया और आज भी उसे ज़िंदा रखा है |
सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर के परपोते सय्यद मुहम्मद खैरुद्दीन साहब ने पहली बार जौनपुर की अज़ादारी पे एक नायाब किताब १९६७ में पेश की जिसका नाम था "तारिख ऐ अज़ादारी जौनपुर " जो आज भी बड़ी मशहूर है | इनकी क़ब्र बैंगलोर में मौजूद है |
सय्यद मुहम्मद ज़ैनुद्दीन
सय्यद नासिर अली ज़ुल्क़द्र बहादुर के परपोते सय्यद मुहम्मद ज़ैनुद्दीन रेलवे में इंजीनियर थे जिनकी नस्ल से सोशल मीडिया के पुरोधा कहे जाने वाले सय्यद मुहम्मद मासूम आज भी जौनपुर के इतिहास को दुनिया तक पहुंचा रहे हैं और इसके साथ साथ बैंक में मैनेजर रहे एक कामयाब ब्लॉगर और ज़ाकिर ऐ अहलेबैत भी हैं | सय्यद मुहम्मद मासूम का विवाह दीवान काशी नरेश सय्यद अली ज़ामिन की पोती से हुयी | और उनके बड़े बेटे सय्यद मुहम्मद जैन बैंक में उच्च पद पे कार्यरत हैं |
जौनपुर का यह मशहूर सय्यद घराना आज बहुत फैल चूका है और लोग केवल भारत में ही नहीं देश विदेश में बबसे हुए हैं | ईरान और हिंदुस्तान की बहुत से किताबों में इस जौनपुर के सय्यद घराने का ज़िक्र आज भी मिलता है जिनमे से तजल्लिये नूर मुख्य है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम