उन्होंने कहा की शिराज़े हिन्द के नाम से विख्यात हमारा जनपद पुरे विश्व में शिक्षा की अलख सदियों से जलाता चला आ रहा है | इस कार्य में मेंरे स्वर्गीय पिता शहीद उमानाथ सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | समाज के सभी वर्गों को शीक्षित करने के लिए उनके नाम से आज भी कई शिक्षण संस्थाए चल रही है | जहा से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर बच्चे देश की सेवा करने में जुटे है | उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर आगे बढ़ रही है उसमे मदरसों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने कहा की देश की बागडोर अब युवाओ के हाथो में है और हमारे सांसद भी युवा है ऐसे में हमलोग ये उम्मीद करते है की जिले के विकास के साथ साथ अल्पसंख्यको के शिक्षण संस्थाओ पर भी ये विशेष ध्यान देगे | इससे पूर्व मदरसे के सरबराह शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए कहा की जिस तरह से एक युवा सांसद जनपद में कार्य कर रहा है हम सबलोग उनका ऐसे अच्छे कार्यो में सहयोग करते रहेगे और ये आशा करते है की उर्दू , अरबी और फारसी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये हमारा सहयोग करते रहेगे | इस मौके पर चेहलुम कमेटी के संयोजक असगर हुसैन जैदी , विनोद तिवारी एडवोकेट , आफताब हैदर , ज़फर अब्बास जफ्फु , अली कैसर, हसनैन कमर दीपू , मोहम्मद मुस्तफा शमशी, आरिफ हुसैनी , इम्तियाज़ हुसैन , अज़ीज़ हैदर हिलाल , हैदर हुसैन जैदी , अनवारुल हसन , मौलाना रज़ा अब्बास खान , मौलाना हैदर मेहदी , मौलाना ज़फर हसन खान , आज़म जैदी , मुन्ना पाण्डेय आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |
मदरसों को प्रोत्साहन देने की ज़रूरत – के पी सिंह
उन्होंने कहा की शिराज़े हिन्द के नाम से विख्यात हमारा जनपद पुरे विश्व में शिक्षा की अलख सदियों से जलाता चला आ रहा है | इस कार्य में मेंरे स्वर्गीय पिता शहीद उमानाथ सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी | समाज के सभी वर्गों को शीक्षित करने के लिए उनके नाम से आज भी कई शिक्षण संस्थाए चल रही है | जहा से बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर बच्चे देश की सेवा करने में जुटे है | उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर आगे बढ़ रही है उसमे मदरसों की भूमिका भी महत्वपूर्ण है | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने कहा की देश की बागडोर अब युवाओ के हाथो में है और हमारे सांसद भी युवा है ऐसे में हमलोग ये उम्मीद करते है की जिले के विकास के साथ साथ अल्पसंख्यको के शिक्षण संस्थाओ पर भी ये विशेष ध्यान देगे | इससे पूर्व मदरसे के सरबराह शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी ने सांसद का आभार प्रकट करते हुए कहा की जिस तरह से एक युवा सांसद जनपद में कार्य कर रहा है हम सबलोग उनका ऐसे अच्छे कार्यो में सहयोग करते रहेगे और ये आशा करते है की उर्दू , अरबी और फारसी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ये हमारा सहयोग करते रहेगे | इस मौके पर चेहलुम कमेटी के संयोजक असगर हुसैन जैदी , विनोद तिवारी एडवोकेट , आफताब हैदर , ज़फर अब्बास जफ्फु , अली कैसर, हसनैन कमर दीपू , मोहम्मद मुस्तफा शमशी, आरिफ हुसैनी , इम्तियाज़ हुसैन , अज़ीज़ हैदर हिलाल , हैदर हुसैन जैदी , अनवारुल हसन , मौलाना रज़ा अब्बास खान , मौलाना हैदर मेहदी , मौलाना ज़फर हसन खान , आज़म जैदी , मुन्ना पाण्डेय आदि के साथ बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम