जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा साहब की हवेली में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब हवेली के एक हिस्से में आग लग गयी। इसकी सूचना पुलिस सहित फायर सर्विस को दिया गया जिसके बाद आग नियंत्रित कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हवेली की दीवार से सटे खासनपुर मोहल्ले में नगर पालिका द्वारा सफाई अभियान चलाया गया है जिसके क्रम में हवेली की दीवार के बाहरी हिस्से में लटके पत्तों में आग लग गयी जो हवेली के अंदर की दीवार पर लटके पेड़-पौधों में पकड़ लिया। इसके बाद पत्ते, पौधों के बाद कई पेड़ धू-धू कर जलने लगे जिसकी जानकारी होने पर फायर सर्विस को अवगत कराया। इस पर पहुंचे जवानों ने कड़ी मशक्कत करते हुये आग को नियंत्रित कर लिया। मौके पर जुटे लोगों की मानें तो इस अग्निकाण्ड में टीनशेड सहित कई कीमती पेड़ राख हो गये हैं।
बुधवार, 1 अप्रैल 2015
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम