
जौनपुर । मेडिकल साइन्स मे दुनिया की सबसे बडी उपाधि एम सी एच कार्डियोथेरैसिक सर्जरी मे जौनपुर के डा0नीरज प्रकाश सिंह को सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर पीजीआई दिल्ली ने गोल्ड मेडल प्रदान किया । यह सम्मान प्राप्त करने वाले पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले हार्ट सर्जन बने । दूरदर्शन पर उनका साक्षात्कार प्रसारित होते ही पूरा जिला गर्व से झूम उठा ।डा0 नीरज ग्राम बांकी निवासी डा0 ज्ञानप्रकाश सिंह के सुपुत्र हैं । शुरू से मेधावी रहे डा0नीरज प्राइमरी स्कूल बांकी के छात्र रहे हैं ।
इण्टर इन्होने नवोदय विदयालय मडियाहूं से किया । इण्टर के बाद इनका चयन मेडिकल और इन्जीनियरिंग दोनो मे हुआ किन्तु पिता के कहने पर मेडिकल ज्वाइन किया और एमबीबीएस एमएस बीएचयू वाराणसी से किया । एम एस जनरल सर्जरी मे भी इन्होने सर्वोच्च अंक प्राप्त किया । बीएचयू मे एमएस के दौरान हार्ट सर्जन डा0 लहरी से काफी प्रभावित हुए और एम सी एच कार्डियोथेरैसिक सर्जरी मे करने का मन बना लिया। अपने परिश्रम से 2012 मे एमसीएच सीटीवीएस की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की और प्रवेश लेकर प्रशिक्षणोपरान्त सम्मानित सफलता अर्जित कर गोल्डमेडल प्राप्त किया । देश के अधिकतर हार्ट सर्जन अधिक पैसे के कारण अमेरिका चले जाते है लेकिन डा0 नीरज का कहना है कि वे अमेरिका नही जायेंगे बल्कि अपने देश की सेवा करेंगे और गरीबो से बहुत कम फीस लेंगे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम