खेतासराय ( जौनपुर ) बेमौसम बारिश के बाद भूकंप के झटकों से अभी लोग उबर ही नहीं पाये थे, कि आज तड़के तेज गति से आंधी तथा बारिश कहर बन गई।तेज बारिश के दौरान लगभग आधा दर्जन से भी अधिक पेड़,दीवार एवं छप्पर गिरने से लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। गौरतलब हो कि इस तेज बारिश से नगर के आदॆश कन्या इंटर कॉलेज की चारदीवारी भी गिर गयी है।
आंधी पानी के कारण जहां जिले के विभिन्न स्थानों पर पेड़ व बिजली के खंभे तथा तार धराशाही हो गये। कई जगहों पर इसकी वजह से यातायात बाधित हो गया एवं बिजली व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गयी। जबकि खेतों में काटकर रखी गयी फसलों का भारी नुकसान हुआ तथा मड़ाई कार्य अवरूद्ध हो गया। इससे किसानों को भारी सदमा पहुंचा है। गरीबों के छप्पर और टीन शेड में जहां तहा नजर आ रहे है। बार बार आ रहे आंधी पानी ने किसानों के जी का जंजाल पैदा कर दिया वहीं इसके कारण बर्बादी का आंकलन करना भी मुश्किल साबित हो रहा है। मंगलवार को सवेरे से ही आसमान परा बादल छाये थे। पूर्वान्ह तेज हवायें चलनी लगी और इसके बाद आंधी आयी तथा बरसात भी होने लगी। शहर में दर्जनों स्थानरें पर पेड़ और उसकी डालियां टूट कर गिर गयी। ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के खंभे और तार टूटकर गिर गये। यातायात प्रभावित हो गये। इसके बाद अवरोधकों को हटाया गया। फसलों की कटाई और मड़ाई कर रहे किसान जान बचाकर भागे। फसले और भूंसा उड़ने से चारो ओर गर्द गुबार फैलने लगा। आंधी ने काफी नुकसान किया। इतना ही नहीं आम के बगीचों में लगे टिकोरों जमीनों पर बिछ गये । यह सब नजारा देखकर किसानों ने कहा कि प्रकृति उन्हे बर्बाद के बाद करने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ रही है आगे और मौसम खराब होने की संभावना बनी हुई है जिससे उनकी सुख शान्ति नष्ट हो गयी है।
मौसम में अचानक आए उथल-पुथल के कारण खुटहन क्षेत्र के बेसहूपुर गांव निवासी त्रिवेणी पांडेय अपने पौत्र सुजल उर्फ आयुष (10) के साथ बीमार गाय को छप्पर में ले जा रहे थे। इस दौरान कड़कडा़ती आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सुजल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि झुलसे त्रिवेणी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में भर्ती कराया गया।
वहीं एक अन्य घटना में खुटहन क्षेत्र के डिहियां गांव में राम सागर यादव की दुकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे दुकान में बैठे राम चरित्तर यादव (50), आशुतोष(16), राजनाथ (35), विवेक (16) झुलस गए। वहीं शेरापट्टी गांव में आकाशीय बिजली से मातिबर यादव की पत्नी अनीता यादव (25) झुलस गईं। गभिरन गांव निवासी वकील (57) व उनकी पत्नी नैना देवी (55) भी गंभीर रूप से झुलस गईं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम