Dinesh Tandon |
जौनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल का दो दिवसीय प्रान्तीय चुनाव व व्यापारी/प्रतिनिधि सम्मेलन बरेली में सम्पन्न हुआ जहां जनपद के सैकड़ों व्यापारियों ने हिस्सा लिया। वहां से लौटे व्यापारियों ने बताया कि इस त्रैवार्षिक चुनाव के तहत श्याम बिहारी मिश्र को पुनः प्रदेश अध्यक्ष चुना गया तथा इसके अलावा पूर्व महामंत्री दिलीप सेठ युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता को प्रदेश महामंत्री बनाया गया।
इसके साथ ही जौनपुर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन और जौनपुर के ही सुभाष चन्द्र अग्रहरि को प्रदेश उपाध्यक्ष चुना गया। नगर अध्यक्ष राजनाथ गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में जौनपुर से हिस्सा लेने वालों में श्री टण्डन, श्री अग्रहरि एवं सूर्य प्रकाश जायसवाल, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेन्द्र सिंघानिया, बनवारी लाल साहू, महेन्द्र सोनकर, रामकुमार साहू, संतोष अग्रहरि, विजय अग्रहरि, आशीष गुप्ता, बाबू राम यादव, शिव कुमार अग्रहरि, विजय गुप्ता आदि प्रमुख रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम