वैसे तो जिलाधिकारी के दौरे से पहले से हि किसी भी इलाक़े कि साफ सफाई हो जाया करती है जिसके कारण उस इलाक़े का सही रूप और हालत समझने मे अधिकारियो को वक़्त लागता है। ऐसा ही पान्दारीबा मे हुआ लेकिन शायद आज प्रातः 7 बजे
से 9ः30 बजे तक पानदरीबा वार्ड के विभिन्न गलियों का निरीक्षण किये जाते समय जिलाधिकारीपान्दारीबा वार्ड का सही हालात का अंदाजा लागा गयेऔर निरीक्षण में सड़क किनारे लगे गन्दगी को अच्छी तरह साफ करवाने, जगह-जगह पर
टूटी हुए नाली एवं गंदा पानी के निकासी, तथा सड़क पर गिट्टी, बालू, ईट रखनेे
,सड़क पर जानवर बाधने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा दो दिन के अन्दर खाली
करने का आदेश दिया न खाली करने पर ई0ओ नगर पालिका संजय शुक्ला को नोटिस
जारी करने तथा हरजाना वसूलने और उसके खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश
दिया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क पर से ईट, बालू, गिट्टी नही हटाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज ही नगर पालिका द्वारा हटवाया जाय। जिलाधिकारी ने पानदरीबा वार्ड के सभी गलियों में सफाई न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सफाई सुपरवाइजर राजेश उपाध्याय को निलंवित करने का निर्देश ई0ओ0नगरपालिका को दिया। जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा एम0 पी0 सिंह को जगह-जगह बस्ती में नाली एवं इंटरलाकिंग की जॉच करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम एम0आई अन्सारी को खराब हैण्डपम्प को हटवाने एवं रिबोर तथा नाला का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को वार्ड के विभिन्न गलियों में लटके तार एवं लटके पोल को हटाने व नये पोल लगाने का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार रमेशचन्द श्रीवास्तव एवं ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देशित किया कि मलवा हटाने में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना, कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने बड़ी मस्जिद, भण्डारी स्टेशन के पास अतिक्रमण किये हुए लोगो के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा हटाये गये कार्य का एवं नगर में कराये जा रहे सौन्दरीकरण का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सड़क पर से ईट, बालू, गिट्टी नही हटाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज ही नगर पालिका द्वारा हटवाया जाय। जिलाधिकारी ने पानदरीबा वार्ड के सभी गलियों में सफाई न कराने पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सफाई सुपरवाइजर राजेश उपाध्याय को निलंवित करने का निर्देश ई0ओ0नगरपालिका को दिया। जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा एम0 पी0 सिंह को जगह-जगह बस्ती में नाली एवं इंटरलाकिंग की जॉच करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम एम0आई अन्सारी को खराब हैण्डपम्प को हटवाने एवं रिबोर तथा नाला का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को वार्ड के विभिन्न गलियों में लटके तार एवं लटके पोल को हटाने व नये पोल लगाने का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए नायब तहसीलदार रमेशचन्द श्रीवास्तव एवं ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पुलिस चौकी इन्चार्ज को निर्देशित किया कि मलवा हटाने में बाधा उत्पन्न करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना, कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। जिलाधिकारी ने बड़ी मस्जिद, भण्डारी स्टेशन के पास अतिक्रमण किये हुए लोगो के अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा हटाये गये कार्य का एवं नगर में कराये जा रहे सौन्दरीकरण का निरीक्षण किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम