जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह को जगह-जगह बस्ती में नाली एवं इंटरलाकिंग की जॉच करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम एम0आई अन्सारी को खराब हैण्डपम्प को हटवाने एवं रिबोर तथा नाला का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को वार्ड के विभिन्न गलियों में लटके तार एवं लटके पोल को हटाने व नये पोल लगाने का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी सदर शिव सिंह एवं ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना, कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। 28 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा मतापुर वार्ड का निरीक्षण प्रातः 7 बजे किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने मुफ्ती मोहल्ला वार्ड के विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया |
जिलाधिकारी ने पी0ओ0 डूडा एम0पी0सिंह को जगह-जगह बस्ती में नाली एवं इंटरलाकिंग की जॉच करके आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0 अभियन्ता जल निगम एम0आई अन्सारी को खराब हैण्डपम्प को हटवाने एवं रिबोर तथा नाला का प्रोजेक्ट तैयार करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 विद्युत बी0के0सिंह को वार्ड के विभिन्न गलियों में लटके तार एवं लटके पोल को हटाने व नये पोल लगाने का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए उप जिलाधिकारी सदर शिव सिंह एवं ई0ओ0 नगर पालिका संजय शुक्ला को निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना, कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। 28 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा मतापुर वार्ड का निरीक्षण प्रातः 7 बजे किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम