जौनपुर । जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने सोमवार को मतापुर वार्ड के विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया तथा इस दौरान सड़क किनारे लगे गन्दगी, जगह-जगह पर टूटे हुए नाली ठीक करवाने का निर्देश ईओ नगर पालिका संजय शुक्ला को दिया । उन्होने ईओ को निर्देशित किया सड़क पर गिट्टी, बालू, ईट रखने को वालो को कि शीघ्र सड़क पर रखे हुए मलवे को हटाये अन्यथा नगर पालिका उसे हटवायेगा और उसका हरजाना भी उसे भरना पडेगा।
सड़क पर विद्युत पोल टूटे एवं लटके तारों को ठीक कराने की शिकायत पर अधिशासी अभियन्ता विद्युत बीके सिंह को ठीक कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुनते हुए सम्बधिंत अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनता द्वारा की गयी समस्याओं को नोट कर के उसका निवारण किया जाये। पीओ डूडा एमपी सिंह को आवास के सम्बंध मंे मिले प्रार्थना पत्रों की मौके पर जाकर सत्यापन कर अवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। जमीन सम्बन्धित मामलों के निस्तारण के लिए एसडीएम सदर शिव सिंह को निर्देश दिया। इस अवसर पर नगर पालिका द्वारा कैम्प लगाकर जिलाधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को सुना। कैम्प में जलकल टैक्स जमा करने एवं नया कनेक्शन लेने तथा जन्म, मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने का कार्य किया गया। 7 अप्रैल को जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा उर्दु बाजार वार्ड का निरीक्षण किया जायेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम