वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में परिसर के छात्र-छात्राओं के लिए 15 से 17 अप्रैल तक तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह की शुरूआत कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने बुधवार को एकलव्य स्टेडियम में गुब्बारा उड़ाकर किया। खिलाडि़यों को सम्बोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि खेल की गतिविधियों से विद्यार्थियों को असीम स्फूर्ति मिलती है। इससे उनका जहां व्यक्तित्व का विकास होता है वहीं अनुशासन के पालन की चेतना भी आती है। समय प्रबंधन की कला को सीखने के अवसर के साथ ही विद्यार्थियों में समय के सद्पयोग का महत्व भी पता चलता है। छात्र जीवन में खेलों में प्रतिभाग की यादें जीवन पर्यन्त सकारात्मक ऊर्जा देती रहती है। कहा कि हर प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जीत का प्रयास होता है जिसके लिए अपनी पूरी क्षमता लगाकर प्रयास करने से एक अलग कौशल का विकास होता है। छात्र केवल अपने लिये ही नहीं खेलता अपितु समूह, संस्था, समाज एवं देश के लिए भी खेलता है। इस अवसर पर समन्वयक प्रो. बीबी तिवारी ने कहा कि चतुर्दिक विकास के लिए खेल जरूरी है। छात्र जीवन में खेल जैसी गतिविधियों में भाग लेने से भविष्य में स्वास्थ्य सम्बंधी समस्याएं नहीं रहती।
समारोह के उद्घाटन सत्र में कुलपति ने झंडा रोहण किया। जिसके पश्चात विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट किया। इसके साथ ही खिलाडि़यों ने शपथ भी लिया। पहले दिन उद्घाटन सत्र के पश्चात एकलव्य स्टेडियम में 100, 200, 800, 1500 मीटर पुरूष एवं महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसके साथ ही डिस्क थ्रो, लांग जम्प, बास्केटबाल, बाॅलीबाल, पुरूष एवं महिला प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में परिसर के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल समारोह के दूसरे दिन चार सौ मीटर रेस हाईजम्प, जावेलिन थ्रो, रिले रेस आदि खेल होंगे। इसके साथ ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए सौ मीटर रेस की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्वागत डा. प्रदीप कुमार एवं संचालन अशोक सिंह ने किया। विभिन्न गतिविधियों में प्रो. वीके सिंह, डा. जितेंद्र सिंह, डा. रामाश्रय शर्मा, खेल सचिव डा. देवेंद्र सिंह, डा. अजय प्रताप सिंह, डा. रजनीश भाष्कर, डा. अविनाश पार्थडिकर, डा. मनोज मिश्र, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, डा. सुनील कुमार, डा. रूश्दा आजमी, सुरजीत यादव, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. आलोक दास, डा. विवेक पाण्डेय, डा. केएस तोमर आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम