जौनपुर। मतदाता सूची से बोगस मतदाताओं का नाम बाहर करने के मामले में
जौनपुर ने रिकार्ड कायम कर दिया है। जिले की नौ विधानसभा क्षेत्र से दस लाख
से ज्यादा बोगस मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए है। इसमें सात लाख से
ज्यादा नामों को अब तक साफ्टवेयर से भी हटाया जा चुका है, जबकि सूबे के
अन्य जिले इस मामले में काफी पीछे है।
जिले में चल रहा मतदाता पुननिरीक्षण अभियान बीते दिनों समाप्त हो गया। करीब महीने भर से ज्यादा चले अभियान के दौरान जिले के नौ विधानसभा की मतदाता सूची का पुननिरीक्षण बीएलओ के माध्यम से कराया गया। इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिलाकर दस लाख 253 बोगस मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया जिसकी संशोधित सूची भी बीएलओ द्वारा उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। इसकी आयोग के साफ्टवेयर पर मिटाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
आंकड़ों पर नजर करें तो अबतक सभी तहसीलों को मिलाकर सात लाख 48 हजार 59 बोगस मतदाताओं का नाम भी सूची से मिटा दिया गया है। वहीं प्रदेश आंकड़ों में इस मामले में खीरी जनपद दूसरे स्थान पर है जिसने महज 52 हजार 961 बोगस मतदाताओं का नाम सूची से बाहर किया है, जबकि इस मामले में इलाहाबाद तीसरे और वाराणसी 16वें स्थान पर है।
जिले में चल रहा मतदाता पुननिरीक्षण अभियान बीते दिनों समाप्त हो गया। करीब महीने भर से ज्यादा चले अभियान के दौरान जिले के नौ विधानसभा की मतदाता सूची का पुननिरीक्षण बीएलओ के माध्यम से कराया गया। इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों से मिलाकर दस लाख 253 बोगस मतदाताओं का नाम सूची से काटा गया जिसकी संशोधित सूची भी बीएलओ द्वारा उच्चाधिकारियों को उपलब्ध करा दी गई है। इसकी आयोग के साफ्टवेयर पर मिटाने का काम भी तेजी से चल रहा है।
आंकड़ों पर नजर करें तो अबतक सभी तहसीलों को मिलाकर सात लाख 48 हजार 59 बोगस मतदाताओं का नाम भी सूची से मिटा दिया गया है। वहीं प्रदेश आंकड़ों में इस मामले में खीरी जनपद दूसरे स्थान पर है जिसने महज 52 हजार 961 बोगस मतदाताओं का नाम सूची से बाहर किया है, जबकि इस मामले में इलाहाबाद तीसरे और वाराणसी 16वें स्थान पर है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम