![]() |
ये लगता सच है लेकिन हैं नहीं | |
शिक्षा, ऐसे में यह आवश्यकहुआ करता है कि जब भी आप नए दोस्त बनाएं या कोई रिक्वेस्ट आये तो उसकी जांच अवश्य कर लें और अगर ना भी कर सकें तो उसपे अधिक विश्वास ना करें | महिलाओं के लिए तो ख़ास तौर पे इन सोशल मीडिया का इस्तेमाल संभल के करना चाहिए |
जौनपुर जैसे छोटे शहरों में जहां सोशल मीडिया के बारे में जागरूकता की कमी है इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से हर आयु के मिलाएं, पुरुष और नौजवान करते नज़र आते हैं | उन्हें चाहिए की इसके इस्तेमाल से पहले सावधानियो के बारे बारे में अवश्य जान लें |
कल एक खबर आज तक में पढ़ी कि रांची में फेसबुक के जरिए अमीर घरों के लड़कों को फांस कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है|
पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के बरियातू इलाके में एक ऐसे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें शामिल लड़कियां फेसबुक पर अपना ग्लैमरस प्रोफाइल बनाती हैं और अमीरजादों को अपने चंगुल में फांसने का काम करती हैं. सेक्स के नाम पर उनसे मुंहमांगी रकम वसूला जाता है और अगर कोई पैसे देने में आनाकानी करे तो दर्ज हो जाता है रेप का केस |
इसके इस्तेमाल से पहले ये अवश्य समझ लें की ये आभासी दुनिया है यहाँ जो दिखता है वो हकीकत में हो ये आवश्यक नहीं |
लेखक - एस एम् मासूम --संपादक और संचालक हमारा जौनपुर और जौंपुर्सिटी डॉट इन
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम