सरकार ने प्रेस रिलीज़ जारी करके घोषणा की है कि 10
रुपये के एक अरब नोट देश के पांच शहरों में ट्रायल के तौर पर जारी किए
जाएंगे. बयान में कहा गया है कि ये प्लास्टिक के नोट लाने का पहला मकसद नोट
की उम्र बढ़ाना और जाली नोटों से बचाना है.
जिन
शहरों में ये प्लास्टिक के 10 रुपये के नोट सबसे पहले जारी किए जाएंगे
उनमें कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भूवनेश्वर हैं. इन शहरों का चुनाव
उनकी भौगोलिक और मौसम की विविधता के आधार पर किया गया है.
भारतीय
रिजर्व बैंक ने बताया है कि ये एक ट्रायल है. कागज के नोट का रिप्लेसमेंट
प्लास्टिक नोट से करना बाजार की प्रतिक्रिया के बाद ही निश्चित किया जाएगा.
ये सूचना राज्य वित्त मंत्रायल की ओर से जयंत सिन्हा ने दी है.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम