एस एम् मासूम ( Cont: 9452060283) |
आप यदि इन ऑनलाइन कमाने का तरीका बताने वालों के जाल मैं एक बार फँस गए तो कुछ ना कुछ गँवा के ही आएंगे| ऐसी वेबसाइट मैं से अधिकतर आप को घर बैठे कमाई का लालच दे कर लोग खुद की कमाई का या लूट का जुगाड़ किया करते हैं| आप मेहनत करते हैं और फल उनको मिलता है| जब तक आप को पता चलता है तब तक आप काफी समय और कुछ धन दोनों गँवा चुके होते हैं|
ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जहां रजिस्टर करने पे ही १०० रुपये मिलते हैं बाद मैं कहीं मेल पढने के पैसे कहीं सर्वे के पैसे लेकिन हकीकत यह है कि आप १०० -२२० तक पैसे महीनो मैं बना पाते हैं और उनमें से अधिकतर नहीं मिलते क्यूँ की कई जगह कम से कम १००० रुपये पे पेमेंट होता है और अधिकतर में ये पैसे मिलते ही नहीं चाहे कितनी भी मेल करें |
आप कोअक्सर फ़ोन आते हैं २०००० रुपये जमा करो और लाखों पाएं इत्यादि जैसे ऑफर के चक्करों में कभी मत पड़ें ये सब लूट का सामान हुआ करते हैं |
यदि पैसे ही कमाना है तो मेहनत पे विश्वास करें और अपनी वेबसाईट बनाएं और कमाएं |
इन्टरनेट पे यदि आप कि वेबसाइट या ब्लॉग है तो आप विज्ञापन से अवश्य काम सकते हैं और समीक्षा लेख लिख के भी पैसे बना सकते हैं| इसके लिए आप कि वेबसाइट पे आने वालों कि संख्या जितनी अधिक होगी कमाई भी अधिक होगी और विज्ञापन भी अधिक मिलेंगे|यह वो रास्ता है जिसके लिए आप को ना किसी से जुड़ने कि आवश्यकता है और ना ही मौक़ा तलाशने कि, केवल आप मेहनत करें वेबसाइट पे आने वालों कि संख्या बढ़ाने की बाकी काम तो इश्तेहार देने वाले और समीक्षा करवाने वाले कर लिया करेंगे|इस विषय पे किसी को अधिक जानकारी चाहिए तो मुझ से संपर्क कर सकता है|
आप कि हिंदी वेबसाइट यदि चर्चित है और रोजाना उसपे आने वाले अधिक हैं तो वहाँ विज्ञापन से अच्छी कमाई की जा सकती है लेकिन हिंदी वेबसाईट पे गूगल एडसेंस आप को सहयोग नहीं देगा और दुसरे तरिके से आप यदि गूगल एडसेंस के विज्ञापन ले भी लें तो आप कि कमाई का एक बड़ा हिस्सा आपको खोना होता है और नतीजे मैं आप के हाथ कुछ नहीं आता|
हिंदी बोल्ग्जागत के मशहूर ब्लागरों ने google adsense से अनुरोध किया है की उन्हें हिंदी blog पे भी इस से कमाने के असर प्रदान किये जाएँ | जैसे ही कोई जवाब आएगा आपको अवश्य बताया जाएगा |
यदि आप कि कोई वेबसाइट या ब्लॉग है और उसके पाठक अधिक हैं तो आप गूगल एडसेंस का अकाउंट खोल के पैसे कमा सकते हैं. जैसा मैंने पहले भी कहा है कि यदि आप का अंग्रेजी का ब्लॉग और वेबसाइट है तो पैसे अच्छे खासे मिल जाया करते हैं. लेकिन हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे बना लेना बहुत मुश्किल हुआ करता है क्यों कि गूगल एडसेंस हिंदी को सप्पोर्ट नहीं करता |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम