जौनपुर। जौनपुर के कलाकारों ने गत दिवस दिल्ली व हरियाणा में आर्ट आफ
लिविंग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपना परचम लहरा दिया जिनको कार्यक्रम
में उपस्थित आध्यात्म गुरू श्री श्री रविशंकर एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री
एमएल खट्टर ने आशीर्वाद दिया। वहां से लौटे कलाकारों के भूमिका सलमान शेख
ने बताया कि बीते 17 से 22 नवम्बर तक कन्या बचाओ अभियान के तहत आर्ट आफ
लिविंग के बैनर तले नुक्कड़ नाटक किया गया।
श्री शेख के अनुसार उनके ग्रुप के बच्चों ने नाटक, नृत्य नाटिका, फ्लैसमाब के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा के रेवाड़ी, पानीपत में अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया। 23 नवम्बर को हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित हिन्दू हाईस्कूल माॅडल टाउन के मैदान पर आयोजित समारोह में श्री श्री रविशंकर जी एवं मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने आशीर्वाद दिया जहां स्वयं सलमान शेख सहित शेरू, अमन, दीपचन्द, डब्लू, विशाल, राजेश व पंकज ने लोगों को ताली बजवाने पर मजबूर कर दिया। अन्त में उपरोक्त हस्तियों ने सभी कलाकारों के कार्यों को सराहा। उक्त अवसर पर ग्रुप की संचालिका मीनाज शेख, रेवाड़ी एसपी हामिद अख्तर, एमएलए सुबाष चूक, समाजसेवी वीके भारद्वाज, स्वामी जयंत सहित अन्य उपस्थित रहे।
श्री शेख के अनुसार उनके ग्रुप के बच्चों ने नाटक, नृत्य नाटिका, फ्लैसमाब के माध्यम से दिल्ली, हरियाणा के रेवाड़ी, पानीपत में अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया। 23 नवम्बर को हरियाणा के रेवाड़ी में स्थित हिन्दू हाईस्कूल माॅडल टाउन के मैदान पर आयोजित समारोह में श्री श्री रविशंकर जी एवं मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने आशीर्वाद दिया जहां स्वयं सलमान शेख सहित शेरू, अमन, दीपचन्द, डब्लू, विशाल, राजेश व पंकज ने लोगों को ताली बजवाने पर मजबूर कर दिया। अन्त में उपरोक्त हस्तियों ने सभी कलाकारों के कार्यों को सराहा। उक्त अवसर पर ग्रुप की संचालिका मीनाज शेख, रेवाड़ी एसपी हामिद अख्तर, एमएलए सुबाष चूक, समाजसेवी वीके भारद्वाज, स्वामी जयंत सहित अन्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम