नगर सहित जनपद में जाम की समस्या सहित उसके समाधान के संदर्भ में जौनपुर
संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा जिसके अनुसार कहा
गया कि इससे जिले की अधिकांश आबादी पूरी तरह से त्रस्त हो गयी है। 11
सूत्रीय मांगों के अनुसार अतिक्रमण एवं गलत पार्किंग करने वालों पर
जुर्माना लगाया जाय। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार नगर सहित जनपद की बाजारों
में वेंडिंग जोन व नो वेंडिंग जोन बनाकर ठेले सहित पटरी वालों के लिये जगह
नियत किया जाय। पटरियों से ईंट व इण्टरलाकिंग हटाकर सड़क चैड़ी करके पटरी
के क्षेत्र को सफेद पट्टी से रेखांकित किया जाय। नगर सहित भीड़ भरे बाजारों
में पार्किंग एरिया बनाया जाय। सभी रेलवे क्रासिंग पर 100 मीटर तक पक्का
डिवाइडर बनवाया जाय। किसी भी चैराहे को बस स्टैण्ड या पड़ाव न बनाया जाय।
सड़कों के किनारे पेड़ लगायें जायं एवं उसकी रक्षा व देखभाल के लिये जनता
से सहयोग लिया जाय। नगर पालिका, लोक निर्माण, बिजली, टेलीफोन, जलकल, वन
विभाग, मास्टर प्लान को एकीकृत कर जनपद का योजना ढंग से विकास किया जाय। इस
पर जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने प्रतिनिधिमण्डल से कहा कि जिला प्रशासन को
पार्किंग के लिये जगह का सुझाव दिया जाय एवं बिना अनुमति के जो इण्टरलाकिंग
खोदी जा रही हो, उसकी सूचना दिया जाय।
वहीँ दुसरे तरफ जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने वाजिदपुर तिराहा , पालिटेक्निक चौराहा ,नईगंज पेट्रोल पम्प तिराहा, कुत्तुपुर तिराहा, सिपाह, चौसीज चैराहा का निरीक्षण किया तथा नगर के सौन्दर्यीकरण के कराये जा रहे कार्यो की गुणवक्ता एवं समय सीमा के भीतर कार्य कराने का निर्देश दिया ।
एक आशा की किरण दिखाई देती है की शायद इसी तरह जौनपुर का सौन्दर्यीकरण हो जाए और उसी के साथ साथ जौनपुर शहर की ट्राफिक जाम समस्याका भी समाधान हो जाये |
वहीँ दुसरे तरफ जिलाधिकारी सुहास एलवाई एवं पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने वाजिदपुर तिराहा , पालिटेक्निक चौराहा ,नईगंज पेट्रोल पम्प तिराहा, कुत्तुपुर तिराहा, सिपाह, चौसीज चैराहा का निरीक्षण किया तथा नगर के सौन्दर्यीकरण के कराये जा रहे कार्यो की गुणवक्ता एवं समय सीमा के भीतर कार्य कराने का निर्देश दिया ।
एक आशा की किरण दिखाई देती है की शायद इसी तरह जौनपुर का सौन्दर्यीकरण हो जाए और उसी के साथ साथ जौनपुर शहर की ट्राफिक जाम समस्याका भी समाधान हो जाये |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम