एक दिन मैं जफराबाद ऐतिहासिक जगहों का विश्लेषण करने गया और वहाँ के नागरिकों से बात चीत की जिसमे बहुत से ऐतिहासिक पहलुओं पे भी बात हुयी | कभी बात राजा जयचंद की तो कभी चौरासी खम्बे वाली मस्जिद की तो कभी बाबा हरमैन की मज़ार की और बात चीत में वहां के लोगों ने कहा " हमारे यहां कास्ट फीलिंग " नहीं है और ना ही उंच नीच जाती को हम सब मानते हैं | हम सभी मिल के प्रेम से एक दुसरे के यहां जाते खाते पीते हैं |
आप भी सुनें आपको भी अच्छा लगेगा |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम