डॉ सईद अख्तर "मसीहा जौनपुरी "
रमेश चंद्र सेठ " आशिक़ जौनपुरी "
ये शहर जौनपुर तो शहरों की शान है ।
सारे जहाँ में आज ये सबसे महान है ।।
हमनें फ़िदा किया है दिलोजान इसीपे ।
दिल से सदा ही मेरा इसको सलाम है ।।
है फ़ख्र हमें कितना तहज़ीब पे इसकी ।
कितनी ही प्यारी मीठी यहाँ की ज़बान है ।।
हिन्दू मुसलमाँ में न कोई भेद यहाँ पर ।
कोई न भेद है किसी में सब समान है ।।
इंसानियत है गहना यारों मेरे शहर का ।
हर कोई यहाँ हर किसी पे देता जान है ।।
कविता है शायरी हो ग़ज़ल हो या रुबाई ।
हर फन में ही दुनियाँ में आज इसका नाम है ।।
सबने है दिल से चाहा इसे प्यार किया है ।
सारे जहाँ में "आशिक़" ये मेरी शान है ।।
रमेश चंद्र सेठ
("आशिक़ जौनपुरी")
मेरा ये शहर जौनपुर शहरों की शान है ।
आगोश में इसके भरा कितना तूफान है ।।
है जान से प्यारा हमें सबको पसंद है ।
तहज़ीब इसकी देखिए क्या आन बान है ।।
कितने ही संत सूफी यहाँ कितने हैं शायर ।
ये गंगा जमुनी सभ्यता ही इसकी जान है ।।
ये रखता है पहचान सारि दुनियाँ में अपनी ।
दुनियाँ के कोने कोने में आज इसका नाम है ।।
है जात पात भेद भाव से ये बहुत दूर ।
दो ज़िस्म एक जान यहाँ हिंदू मुसलमान है ।।
मेरे शहर के बीचोबीच बहती है दरिया ।
मस्जिद अटाला मध्य शहर आलीशान है ।।
यमदाग्नि ऋषि की है तपोभूमि ये शहर ।
अपना ये शहर दुनियाँ में सबसे महान है ।।
जो आये जौनपुर यहीं के ही हो गए ।
हो जाता दिल में अंकित इसका निशान है ।।
ऐ रब मेरे शहर को नज़र लगने ना पाए ।
"आशिक़" का आज इसको शत शत प्रणाम है ।।
रमेश चंद्र सेठ
("आशिक़ जौनपुरी")
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम