जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता मेें अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना, क्रियान्वयन संचालन एवं प्रबन्धन के अनुश्रवणर्थ संबंधी बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक ब्लाक में तत्काल बेसहारा पशुओं के लिए एक-एक अस्थायी गोवशं आश्रय स्थल जिला पंचायत, ग्राम पंचायत तथा मनरेगा द्वारा बनाये जायेंगे, जिसमें बेसहारा पशुओं को रखा जायेगा। नगर विकास पंचायती राज विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग इन पशुओं के लिए चारे का प्रबन्ध करेगा। नेडा, नगर विकास पानी की व्यवस्था करेगा। प्रकाश की व्यवस्था नेडा, नगर विकास, ग्राम्य विकास एवं पंचायती विभाग के द्वारा किया जायेगा। पशुओं का रख-रखाव गृह विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व एवं नगर
विकास विभाग एवं चिकित्सा आदि की व्यवस्था पशुपालन विभाग के द्वारा किया जायेगा।
विकास विभाग एवं चिकित्सा आदि की व्यवस्था पशुपालन विभाग के द्वारा किया जायेगा।
प्रभारी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पशुपालक/कृषक अपने पशुओं को खुले में न छोडे अन्यथा उनके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू0राजस्व रामआसरे सिंह, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा.विरेन्द्र सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, नगर मजिस्टेªट सुरेन्द नाथ मिश्र, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, उपमुख्य चिकित्साधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम