पर्व कोई भी हो जौनपुर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | आज लोहड़ी का उत्सव उत्साह के साथ कुछ इस तरह मनाया गया |
इधर मकरसंक्रांति की तैयारी ज़ोर शोर से चल रही है जो इस बार १४ की जगह १५ को मनाया जायगा | खिचड़ी पर्व को लेकर बाजार में रविवार को काफी गहमागहमी रही। चिउरा व गुड़ की खुश्बू से शहर के प्रमुख बाजार महक उठे। एक तरफ व्यापारी तिलवा और तिलकुट बनाने में व्यस्त हैं तो दूसरी ओर इन सामानों के लिए बाजार में खरीददारों की काफी भीड़। हिन्दू धर्म में खासा महत्व रखने वाले इस पर्व को लेकर बाजार में चहल-चहल बढ़ गयी है। हालांकि मकर संक्रांति का पर्व एक दिन बाद मनाया जाना है लेकिन आने वाले दिनों में बाजार में होने वाली भीड़ को देखते हुए दुकानदार दुकान को सजाने में लगे हैं वहीं लोग बाग गुड़, तिल व चिउरा खरीदने में व्यस्त हैं। इस त्यौहार में तिल, गुड़, तिलवा व तिलकुट की मांग अधिक होने की वजह से संबंधित दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली। षहर में जगह-जगह लगी दुकानों से लोग खिचड़ी के लिए सामान खरीदते नजर आये। वहीं कारीगर इन वस्तुओं को बनाने में जुटे हुए हैं। गुड़ व तिल से बनायी जाने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुओं को बनाने का काम जोरों पर है। नगर के अलग-अलग हस्सों में तिलवा व तिलकुट बनाने का कार्य करीगरों द्वारा किया जा रहा है। दुकानदारों की मानें तो पिछली साल की तुलना में इस साल बिक्री कम हो रही है। महंगाई का असर मकर संक्राति के लिए उपयोगी सामानों पर देखने को मिल रहा है। बाजार में अलग-अलग रेट के तिलवा, तिलकुट, गुड़ व चिउरा बिक रहे हैं। मकर संक्रांति पर गुड़, तिल, चिउरा, मूरी की मांग अधिक रहती है। परम्परानुसार इस दिन इनसे बनी वस्तुओं का लोगों द्वारा प्रयोग न सिर्फ खाने में किया जाता है बल्कि पूजा के लिए भी चीजों की जरूरत पड़ती है। बढ़ती महंगाई से इन वस्तुओं को दाम भी आसमान छूता दिख रहा है। बाजार में बिकने वाले तिलवा की बात करें तो यह 90 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किग्रा है। वहीं बाजरा का तिलवा 140 रुपये व तिलकुट 240 रुपये प्रति किग्रा की दर से बिक रहा है। गुड़ में अलग-अलग वेराइटी होने के कारण इसका रेट से 40 से 50 रुपये रखा गया है। दुकानदारों की मानें तो लगातार बढ़ रही कीमतों का असर त्यौहारों पर भी पड़ रहा है। पिछली साल की तुलना में बिक्री काफी कम हो रही है। हालांकि अभी दो दिन शेष है लेकिन महंगाई का असर देखने को मिल रहा है। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी की परम्परा का निर्वहन करने के लिए युवा अभी से तैयारी करने में जुटे हैं।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम