जौनपुर एक ऐतिहासिक शहर है जसके बारे में दुनिया को काम बताया गया | जौनपुर को धार्मिक नगरी भी कहा जा सकता है क्यों की यहाँ रामचंद्र जी का कई बार आगमन हुआ , परशुराम जी की जन्मस्थली के साथ साथ पैगम्बर ऐ हज़रत मुहम्मद की नस्लें भी यहाँ मजूद है और एक समय में सौ से अधिक सूफियों का आगमन जौनपुर में हुआ था | इसी के साथ साथ जौनपुर सिखों के नौवें धर्मगुरू गुरू तेग बहादुर सिंह की तपस्थली के नाम से भी जाना जाता है जिसकी निशानियां आज भी सिपाह मोहल्ले के चाचकपुर में और रासमण्डल के गुरद्वारे में मौजूद हैं | गुरू तेग बहादुर सिंह सिख धर्म के प्रचार-प्रसार के सिलसिले में पंजाब से उत्तेर भारत में जाते समय वर्ष 1670 में यहां आए थे। उन्होंने चाचकपुर जौनपुर की पवित्र भूमि पर तीन माह रहकर विश्राम और तप किया था। इस स्थान को आज तपस्थान गुरु तेगबहादुर जी के नाम से याद किया जाता है और यहाँ पे उनके चाहने वालों ने निशान बना के बोर्ड लगवा रखा है |
यहां से प्रस्थान करते समय वे अपनी अनेक बहुमूल्य वस्तुएं यहीं बतौर यादगार छोड़ गए थे, जो मछरहट्टा रासमंडल निवासी एक माली परिवार के यहां काफी समय तक पड़ी रहीं। इसी परिवार के स्व.गोविंद सिंह माली को ये वस्तुएं अपने पूर्वजों से प्राप्त हुई जो बाद में गुरूद्वारा को प्रदान कर दी गई। इनमें गुरू तेग बहादुर सिंह का लोहे का तीर और गुरू ग्रंथ साहिब की हस्तलिखित प्रति भी सम्मिलित थी। करीब 47 वर्ष पूर्व वर्ष 1970 में ये दुर्लभ वस्तुएं रासमण्डल स्थित गुरूद्वारा को दे दी गयीं | लोहे का तीर और ग्रन्थ आज भी वहां देखा जा सकता है
|
1430 पृष्ठों की गुरू ग्रंथ साहिब की यहां रखी गई हस्तलिखित प्रति सफेद रंग के उत्तम कोटि के कागज पर काली रोशनाई से स्पष्ट अक्षरों में लिखी गई है। मुख्या ग्रंथी बताते हैं कि गुरुद्वारे में रखा दुर्लभ हस्तलिखित श्री गुरू ग्रंथ साहिब क्षत विक्षत हाल में जीर्णोद्धार के लिए दिल्ली भेजा गया था। जिसके सुधार में दो लाख रुपये खर्च आया। यह दो साल बाद मरम्मत कराकर वापस मंगा लिया गया है। उसे यहां बेहद सावधानी पूर्वक सुरक्षित रखा गया है।
हस्तलिखित ग्रन्थ |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम