शाहगंज जौनपुर के पुरानी बाजार मोहल्ले के ओम शान्ति गली में स्थित "तहलका 24x7 न्यूज़" के कार्यालय का शुभ उद्घाटन मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा एंव विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ संरक्षक सोशल मीडिया व पोर्टल जगत के भीष्म पितामह एस. एम. मासूम साहब ने फीता काटकर किया।

वहीं तहलका 24x7 न्यूज़ के एडिटर रवि शंकर वर्मा ने बताया कि "तहलका 24x7" न्यूज़ पोर्टल गत 23 अप्रैल 2017 को लांच हुआ था और अक्टूबर 2017 तक महज 25 हजार विजिटर्स ही जुड़ पाए थे। नवम्बर 2017 में एस एम मासूम साहब जी की नजरों में आने के बाद मासूम सर ने मुझे दिशा निर्देश दिया जो "तहलका 24x7 न्यूज़" के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। मुझे बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि पूरे पूर्वांचल मे चल रहे अधिकांश पोर्टलों के प्रेरणास्रोत मासूम साहब की नज़र "तहलका 24x7 न्यूज़" पर पड़ी और आज सवा साल बाद "तहलका 24x7 न्यूज़" के कुल विजिटर्स 10 लाख पार कर गये हैं।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ तबरेज आलम, प्रधानाचार्य शाहिद नईम, ओ पी सिंह, एख़लाक खान, गुलाम साबिर, पंकज कुमार सिंह, हसन मेंहदी, मो. आसिफ, फूल कुमार प्रजापति, सौरभ सेठ, परशुराम चौरसिया, बृजेश सेठ, साकिब खान, फैज़ान अंसारी, ज़ेया अनवर, राजेश चौबे, पप्पू भाई, प्रशांत अग्रहरि, सिद्धेश्वर पाण्डेय, अशोक यादव, श्याम जी गुप्ता, प्रमोद यादव पिन्टू, हनुमान प्रसाद गुप्ता, नौशाद मंसूरी, फहद खान, बसंत लाल जायसवाल, पूर्व सभासद अब्दुल खालिक, प्रमोद सिंह पिंटू, सतेन्द्र यादव, मिनहाज एराकी, अजय सिंह, हरिओम सहाय, धीरज सोनी, अजय कुमार राय, विवेक गुप्ता गोलू जी, मनोज सेठ, आनंद वर्मा, प्रीतम सिंह, इकरार खान, श्रीप्रकाश वर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम