क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार में प्राचीन ऐतिहासिक शिव मंदिर के मुख्य मार्ग से बीस मीटर अन्दर काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक की शाखा शीघ्र खुल जाएगी। यह जानकारी मंगवार को बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में उद्योग व्यापार मंडल संगठन अध्यक्ष अनुराग कुमार वर्मा ने दी।उन्होनें कहा कि इस औद्योगिक क्षेत्र में इकलौती यूनियन बैंक की शाखा है।उक्त बैंक में खाताधारकों की संख्या अधिक होने से ग्राहको को बहुत कठिनाई होती है।व्यापार मंडल पिछले काफी दिनों से इस बाजार में एक और बैंक की शाखा खोलने हेतु विभिन्न बैंको के अधिकारियों से वार्ता कर प्रयास कर रहा था। बैंक की समस्या को श्री वर्मा ने समाचार पत्रों एवं पोर्टलों के माध्यम से कई बार प्रमुखता से उठाया था। बाजार वासियों ने बताया कि एक बैंक बाजार में और खुल जाने से बाजार में काफी रौनक रहेगी। इस मौके पर डा. रमेश चन्द्र यादव, चन्द्रेश दुबे, दीना नाथ मोदनवाल, समाजसेवी चन्दन सेठ, लक्ष्मी नारायण, रामपत यादव, रामचन्दर सिंह, मो. इब्राहिम, दीपक अग्रहरि, गुलाब अग्रहरि, संदीप अग्रहरि, अवधेश अग्रहरि, राहुल सेठ, मनोज सेठ इत्यादि ने श्री वर्मा के प्रयास को सराहा और बधाई दी।
Become a Patron!
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम