जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने सोमवार रात्रि 9 बजे से नगर में भ्रमणकर अलाव जलने की स्थिति का हाल जाना तथा गरीब, असहाय बुजूर्ग व्यक्तियों को कम्बल वितरण किया। इस दौरान जिलाधिकारी
ने रोडवेज में बने रैन बसेरा में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अलाव जलने की स्थिति का हाल जाना तथा मौके पर लकड़ी अलाव कम जलने पर ईओ नगर पालिका कष्ण चन्द्र को निर्देशित किया कि मोटी गाठदार लकड़ी में अलाव जलाया जाय जिससे
काफी देर तक अलाव जल सके, जिससे मरीजों के साथ रहने वालो को भी राहत मिले।
इसके बाद जिलाधिकारी ने भण्डारी स्टेशन पर अलाव जलाने का जायजा लिया। नगर भ्रमण के दौरान कोतवाली चौराहा स्थित ठंड से ठिठुर रहे बुजूर्ग को देखते ही गाड़ी को रोका और उसे कम्बल ओढ़ाया। इसीक्रम में जिलाधिकारी ने ओलन्दगंज,पालीटेक्निक, सिटी स्टेशन का जायजा लिया तथा मौके पर गरीब, असहाय
व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को सचेत किया है कि नगर में मानक के अनुसार लकड़ी/अलाव जांच में न पाये जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। ईओ नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नगर में 244 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है। इस अवसर पर नगर
मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शी, तहसीलदार आशाराम वर्मा, ईओ नगर पालिका कष्ण चन्द्र, राजस्वकर्मी आदि
उपस्थित रहे।
ने रोडवेज में बने रैन बसेरा में जाकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में अलाव जलने की स्थिति का हाल जाना तथा मौके पर लकड़ी अलाव कम जलने पर ईओ नगर पालिका कष्ण चन्द्र को निर्देशित किया कि मोटी गाठदार लकड़ी में अलाव जलाया जाय जिससे
काफी देर तक अलाव जल सके, जिससे मरीजों के साथ रहने वालो को भी राहत मिले।
इसके बाद जिलाधिकारी ने भण्डारी स्टेशन पर अलाव जलाने का जायजा लिया। नगर भ्रमण के दौरान कोतवाली चौराहा स्थित ठंड से ठिठुर रहे बुजूर्ग को देखते ही गाड़ी को रोका और उसे कम्बल ओढ़ाया। इसीक्रम में जिलाधिकारी ने ओलन्दगंज,पालीटेक्निक, सिटी स्टेशन का जायजा लिया तथा मौके पर गरीब, असहाय
व्यक्तियों को कम्बल वितरित किया। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को सचेत किया है कि नगर में मानक के अनुसार लकड़ी/अलाव जांच में न पाये जाने पर ठेकेदार के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। ईओ नगर पालिका द्वारा बताया गया कि नगर में 244 स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है। इस अवसर पर नगर
मजिस्टेªट इन्द्रभूषण वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर प्रियंका प्रियदर्शी, तहसीलदार आशाराम वर्मा, ईओ नगर पालिका कष्ण चन्द्र, राजस्वकर्मी आदि
उपस्थित रहे।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम