चाँद तारों की बात करते हो 
हवा का  रुख बदलने की  
बात करते हो 
रोते बच्चों को जो हंसा दो 
तो मैं जानूँ |
मरने - मारने की बात करते हो 
अपनी ताकत पे यूँ इठलाते  हो  
गिरतों को तुम थाम लो 
तो मैं मानूँ |
जिंदगी यूँ तो हर पल बदलती है
अच्छे - बुरे एहसासों से गुजरती है  
किसी को अपना बना लो 
तो में मानूँ |
राह  से रोज़ तुम गुजरते हो 
बड़ी - बड़ी बातों  से दिल को हरते हो 
प्यार के दो बोल बोलके  तुम 
उसके चेहरे में रोनक ला दो 
तो मैं जानूँ |
अपनों के लिए तो हर कोई जीता है 
हर वक़्त दूसरा - दूसरा  कहता है |
दुसरे को भी गले से जो तुम लगा लो 
तो मैं मानूँ |
तू - तू , मैं - मैं तो हर कोई करता है 
खुद को साबित करने के लिए ही लड़ता है 
नफ़रत की इस दीवार को जो तुम ढहा दो 
तो मैं मानूँ |
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
तू - तू , मैं - मैं तो हर कोई करता है
जवाब देंहटाएंखुद को साबित करने के लिए ही लड़ता है
नफ़रत की इस दीवार को जो तुम ढहा दो
तो मैं मानूँ |
good
राह से रोज़ तुम गुजरते हो
जवाब देंहटाएंबड़ी - बड़ी बातों से दिल को हरते हो
प्यार के दो बोल बोलके तुम
उसके चेहरे में रोनक ला दो
तो मैं जानूँ
.
वाह क्या बात है मीनाक्षी जी
मीनाक्षी जी बहुत उम्दा बात कही आपने
जवाब देंहटाएंआपकी बात में कुछ जोडने की एक छोटी सी कोशिश
हर रोज दिन रात जाने कितना लिखते हो
कभी चाँद की कभी संसद की बात लिखते हो
लिखने से परिवर्तित कर सको किसी गुनहगार का मन
तो तुमको ब्लागर जानूँ
हाँ लिखने को तो मैं दिन रात लिखती हूँ
जवाब देंहटाएंकभी चाँद पर तो कभी तारों पे लिखती हूँ
ये एक मेरी छोटी सी कोशिश ही तो है
हाँ बदल डालूं किसी एक का ही दिल
इतनी ताक़त तो मैं भी रखती हूँ |
शुक्रिया दोस्त |