जिला निर्वाचन अधिकारी - डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी ने दी आवाज़ करना है शत प्रतिशत मतदान |
सोशल मीडिया की ताक़त को पहचानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी - डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी ने जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और अपने फेसबुक पेज द्वारा अभी तक कामयाबी के साथ पचास हज़ार से अधिक लोगो तक अपनी आवाज़ को पहुंचाने में कामयाब हुए | इस पेज का नाम "वोट करेगा जौनपुर " है और डी एम् जौनपुर ने बताया की इसे सोशल मीडिया के जानकार और हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम ने डिजाईन और इफ़ेक्ट दिया है | इसका प्रसार फेसबुक के पेज से एस एम् मासूम खुद कामयाबी के साथ कर रहे हैं |
इस पेज पे लगतार हर दिन डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी जी के लोगों को जागरूक करते विडियो और नए नए कार्टून सन्देश डाले जा रहे हैं जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं |
डी एम् जौनपुर ने अपने सन्देश में कहा "वोट करेगा जौनपुर का व्यापक प्रचार और प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया पे फेसबुक का पेज बनाया गया है जिस का मकसद अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना और जागरूक करना है | इस पेज का व्यापक प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसे लाइक करे। जब भी आप अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पे शेयर करें एक टैग लगाना न भूलें | "
जिला निर्वाचन अधिकारी - डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी जी का यह प्रयास बहुत ही अधिक कामयाब रहा और अब तक ५-6 दिनों के भीतर ही साथ हज़ार से अधिक लोगों तक पहुँच चूका है और लोग बड़ी तेज़ी से इसे Like भी कर रहे हैं |
आयुक्त वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण, उप पुलिस महा निरीक्षक विजय भूषण द्वारा मतदाता जागरूकता गीत का आडियों लांचिंग किया। जिसमें भोजपुरी गीत गायक रविन्द्र सिंह ’’ज्योति’’ने स्वर दिया है।मतदाता जागरूकता के लिए यह गीत लॉच किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को गीत के माध्यम से जागरूक किया जा सके | इस आडियों में चार गीत प्रस्तुत किये गये है गीत के बोल 1- जागो जागो जागो मतदाता, 2- मतदान की बेला आई रे, 3- करो मतदान, 4- वोट करेगा जौनपुर गीत प्रस्तुत किया गया है।
फेसबुक के पेज से और हमारा जौनपुर डॉट कॉम से यह गीत जल्द ही आपके सामने पेश किये जायेंगे |
सोशल मीडिया की ताक़त को पहचानते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी - डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी ने जनता को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और अपने फेसबुक पेज द्वारा अभी तक कामयाबी के साथ पचास हज़ार से अधिक लोगो तक अपनी आवाज़ को पहुंचाने में कामयाब हुए | इस पेज का नाम "वोट करेगा जौनपुर " है और डी एम् जौनपुर ने बताया की इसे सोशल मीडिया के जानकार और हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम ने डिजाईन और इफ़ेक्ट दिया है | इसका प्रसार फेसबुक के पेज से एस एम् मासूम खुद कामयाबी के साथ कर रहे हैं |
इस पेज पे लगतार हर दिन डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी जी के लोगों को जागरूक करते विडियो और नए नए कार्टून सन्देश डाले जा रहे हैं जिन्हें लोग बहुत पसंद कर रहे हैं |
डी एम् जौनपुर ने अपने सन्देश में कहा "वोट करेगा जौनपुर का व्यापक प्रचार और प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया पे फेसबुक का पेज बनाया गया है जिस का मकसद अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना और जागरूक करना है | इस पेज का व्यापक प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसे लाइक करे। जब भी आप अपने फेसबुक पेज या प्रोफाइल पे शेयर करें एक टैग लगाना न भूलें | "
जिला निर्वाचन अधिकारी - डी एम् भानुचन्द्र गोस्वामी जी का यह प्रयास बहुत ही अधिक कामयाब रहा और अब तक ५-6 दिनों के भीतर ही साथ हज़ार से अधिक लोगों तक पहुँच चूका है और लोग बड़ी तेज़ी से इसे Like भी कर रहे हैं |
आयुक्त वाराणसी नितिन रमेश गोकर्ण, उप पुलिस महा निरीक्षक विजय भूषण द्वारा मतदाता जागरूकता गीत का आडियों लांचिंग किया। जिसमें भोजपुरी गीत गायक रविन्द्र सिंह ’’ज्योति’’ने स्वर दिया है।मतदाता जागरूकता के लिए यह गीत लॉच किया गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को गीत के माध्यम से जागरूक किया जा सके | इस आडियों में चार गीत प्रस्तुत किये गये है गीत के बोल 1- जागो जागो जागो मतदाता, 2- मतदान की बेला आई रे, 3- करो मतदान, 4- वोट करेगा जौनपुर गीत प्रस्तुत किया गया है।
फेसबुक के पेज से और हमारा जौनपुर डॉट कॉम से यह गीत जल्द ही आपके सामने पेश किये जायेंगे |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283