सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल एवं कालेजों को संकल्प पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। जिससे छात्र अपने अभिभावक से संकल्प पत्र भरवाकर लायेंगे कि वे अपना मतदन करेंगे। जिले के प्रत्येक बूथ के बुजुर्ग एक महिला एवं एक पुरूष मतदाता को सम्मानित किया जायेगा। प्रत्येक बूथ पर उस क्षेत्र के मतदाताओं से रंगगोली बनवाकर जागरूक किया जायेगा। इसी के अन्तर्गत पतंग प्रतियोगिता का आयोजन, गैस सिलेण्डर पर जागरूकता पर्ची लगाकर, रैली, दीप/मोमबत्ती जलाकर जागरूकता अभियान को जन-जन तक पहुचाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस पर जिला स्तर विभिन्न प्रतियोगिताये व शपथ इसके साथ ही सभी बूथों पर भी मतदाताओं को अन्य कार्यक्रम के साथ ही शपथ भी दिलाई जायेगी।
पूर्वांचल विश्व विद्यालय में भी वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जायेगा। इस अवसर पर सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए ’’वोट करेगा जौनपुर’’ नामक फेसबुक एकाउन्ट का शुभारंभ किया जिसे हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम ने डिजाईन किया है । संकल्प लोगो का मोबाइल व बैनर द्वारा शुभारंभ किया। जिला मजिस्टेªट ने सभी मीडिया से अपील किया है कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार अपने माध्यम से करे ताकि अधिक से अधिक लोग इसे लाइक करे। इसके अन्तर्गत प्रत्येक दिन काटॅून/स्लोगन आदि के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले के कम मतदान वाले बूथो पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। नगर के विभिन्न स्थानों पर निर्वाचन के सम्बन्ध में होर्डिंग, बैनर लगाया जा रहा है इसीप्रकार जिले के अन्य स्थानों पर भी लगाया जा रहा है। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी आर.पी. यादव, ममता सरकार, राजेश गुप्ता, सहा0 निर्वाचन अधिकारी रमाकान्त राम एवं सै0 मो0 मुस्तफा भी उपस्थित रहे।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
बहुत अच्छी पहल ..वोट शत प्रतिशत हो तो कुछ अच्छा निष्कर्ष निकले ...
जवाब देंहटाएं