आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर सफल बनाने में जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना द्वारा तिलकधारी महाविद्यालय के उमानाथ स्टेडियम में प्रातः 10 बजे जिले के लगभग 77 कालेजों एवं अन्य विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताए हुई जिसमें छात्र/छात्राओं द्वारा सिलाई-कढ़ाई में प्रथम सुजाता, द्वितीय शबिस्ता, तृतीय बीनू, मधु, नाखून पॉलिश में अभिलाषा मौर्य, चारू श्रीवास्तव, श्रृद्धा शर्मा, टैटू में दीक्षा श्रीवास्तव, अनुज सोनकर, अजितेश कुमार, कलश सजाव में टी.डी.पी.जी. कालेज, कृष्णा स्कूल ऑफ नर्सिंग, बी.डी. इंटरमीडिए कालेज, पोस्टर-पेंटिंग में शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, रामविलास विपिन कुमार, दुर्गेश कुमार, फैन्सी ड्रेस टी.डी. कालेज एवं डायट, मो.हसन, शिया कालेज, नृत्य मुक्तेश्वर प्रसाद, शिया कालेज, कमला दुबे कालेज, नाटक टी.डी. कालेज, सर्वजीत महिला केवटकी, उमानाथ सिंह, सुक्खीपुर, बीड्स घर के पुराने सामानों से सीमा बानों, रूपाली, आकाक्षा, रोहित, विनय कुश्वाहा, रविन्द्र सिंह यादव, रंगोली रा0पीजी कालेज सुजानगंज, राज डिग्री कालेज हुसना, उमानाथ सिंह बीटीसी, मेहदी वैश्वनी द्विवेदी, तन्जीम फात्मा, राजिया बानो, कलश में टी.डी.कालेज, कृष्णा स्कूल आफ नर्सिंग, बीडी कालेज, स्लोगन विक्रम सिंह, राहुल पाल, अन्तिमा यादव रही। 21 जनवरी 2017 को पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले भर के कालेजों से आये छात्रों एवं अभिभावकों को वोट के महत्व के बारे में बताते हुए अपील किया कि 8 मार्च 2017 को अपने मतदान केन्द्र पर जाकर अवश्य मतदान करें तथा सभी लोगों से स्वयं मतदान के साथ ही सभी अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में लगभग 55 प्रतिशत ही मतदान हुआ था उन्होंने शहर एवं गांव-गांव से आये हुये अध्यापक, छात्र, छात्राओं एवं अभिभावकों से शतप्रतिशत मतदान करने के लिए कहा। सर्व प्रथम जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को बुके देकर स्वागत किया। दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदाताओं को शपथ ’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि.......... किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।’’ इस अवसर पर पांच युवा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र भी दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने जिले भर से आये प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रशांसा किया। कार्यक्रम को गीतों के माध्यम से भोजपुरी गायक रविन्द्र सिंह ज्योति, डा0 क्षितिज शर्मा ने अपने गीतों द्वारा युवाओं में मतदान के लिए जोश भर दिया। संचालन मो0 मुस्तफा एवं रोशन श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने निर्वाचन आयोग के संदेश को बताया। इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित, जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्र, बी.एस.ए. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रियंका सिंह, ज्योति मौर्या, टी.डी.कालेज के प्राचार्य डा. विनोद सिंह, जनक कुमारी के प्रधानाचार्य जंगबहादुर सिंह, स्वीप प्रभारी संजय पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार, आर.पी.यादव, राजेश गुप्ता, शैलपति यादव, अखिलेश कुमार झा, चन्द्रशेखर यादव, महेन्द्र कुमार मौर्य, सुरेन्द्र मोहन वर्मा, मो0 अकरम, दिवाकर पाठक, शकील गद्दा, इश्तेयाक गुलाब, वल्ली खॉ, रूपेश आदि उपस्थित रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283