जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी व पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना, एडीएम उमाशंकर त्रिपाठी सहित अन्य लोगो ने शनिवार को डा0 ए.एच. रिजवी शिया डिग्री कालेज के प्रांगण में पतंग उडाकर मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक किया साथ ही मत की उपयोगिता पर भी विस्तृत प्रकाश डाला।
जिला निर्वाचन अधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने कहा कि मत देना हर मतदाताओं का कर्तव्य है शतप्रतिशत मतदान होने पर लोकतंत्र की व्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट देने के लिए मतदान केन्द्रों पर पूरी सुविधा मुहैया कराई गयी है जिससे मतदाताओं को वोट देने में किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने सभी मतदाताओं से निर्धारित समय के अन्दर बूथों पर पहुॅचकर वोट देने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालो के विरूद्ध शक्ती से निपटा जायेगा इसकी सारी व्यवस्था कर ली गयी है मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करे। किसी प्रकार की असुविधा होने पर वे पुलिस सहित अन्य अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते है। इस दौरान एक डोर में सर्वाधिक 74 पतंग उडाकर फेन्ड्स काइट क्लब के शकील गद्दा प्रथम, 21 पतंग उडाकर गोल्डन काइट क्लब के विष्णु द्वितीय 16 पतंग उडाकर डीएसके काइट क्लब के पंकज तृतीय, फैन्सी पतंग उडाने में फेन्ड्स काइट क्लब के अकरम प्रथम, फाइव स्टार क्लब के दानिश द्वितीय, रिलांयस क्लब के जंगबहादुर तृतीय व फैन्सी पतंग सजाकर वोटरों को प्रेरित करने में इश्तेयाक गुलाब प्रथम, रूपेश गोल्डेन द्वितीय, खलील तृतीय व मुख्तार चतुर्थ स्थान पर रहे। खुरर्म ने आकर्षक पतंग उडाकर सबका मनमोह लिया।
इस दौरान एक डोर में सर्वाधिक 74 पतंग उडाकर फेन्ड्स काइट क्लब के शकील गद्दा प्रथम, 21 पतंग उडाकर गोल्डन काइट क्लब के विष्णु द्वितीय 16 पतंग उडाकर डीएसके काइट क्लब के पंकज तृतीय, फैन्सी पतंग उडाने में फेन्ड्स काइट क्लब के अकरम प्रथम, फाइव स्टार क्लब के दानिश द्वितीय, रिलांयस क्लब के जंगबहादुर तृतीय व फैन्सी पतंग सजाकर वोटरों को प्रेरित करने में इश्तेयाक गुलाब प्रथम, रूपेश गोल्डेन द्वितीय, खलील तृतीय व मुख्तार चतुर्थ स्थान पर रहे। खुरर्म ने आकर्षक पतंग उडाकर सबका मनमोह लिया।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283