गौराबादशाहपुर(जौनपुर),
धर्मापुर विकासखण्ड के गौराबादशाहपुर बाजार के जूनियर हाईस्कूल के मैदान
में सार्वजानिक गणेशोत्सव पूजा समिति द्वारा स्थापित 21 फुट ऊँची भगवान
गणेश की प्रतिमा को देखने के लिये सुबह शाम लोगो का रेला उमड़ रहा है।
हर
वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौराबादशाहपुर बाजार में चल रहे गणेश महोत्सव का
सबसे खास आकर्षण यह इक्कीस फुट ऊँची प्रतिमा बनी हुयी है। प्रतिमा के बारे
में पूजा समिति के अध्यक्ष सुजीत साहू व उपाध्यक्ष अंकित सेठ निखिल सेठ ने
बताया कि कलकत्ता से बुलाये गये खास कारीगरो ने उक्त मूर्ति का निर्माण
किया है। उक्त मूर्ति का निर्माण संस्था द्वारा उपलब्ध कराई गई ट्राली पर
ही किया गया है तथा इस मूर्ति को ट्राली सहित ही स्थापति भी किया गया है।
पूजा समिति के लोगो का दावा है कि यह मूर्ति इस वर्ष गणेशपूजा पर जनपद में
स्थापित सबसे ऊँची मूर्ति है।
इस
वर्ष आस पास के गाँवो मे भी भगवान गणेश की पूजा की धूम मची हुयी है जबकि
कुछ वर्ष पहले तक आस पास के गाँवो में इस महोत्सव के प्रति कोई खास रूझान
देखने को नही मिलता था। कस्बे के आसपास के ग्रामीणंचलों में भी स्थापित
सिद्धिविनायक के पंडाल में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ की भीड़ दर्शन के
लिये उमड़ रही है। खास बात यह है कि इस बार गांवो मे भी घर घर गणेश महोत्सव
की धूम होने की वजह से कर्मकांडी व जानकार ब्राम्हणों की मांग काफी बढ़ गयी
है हालत यह है कि एक-एक पुरोहित कई-कई घरो में बारी बारी से पूजा करवा रहे
तथा यजमानो में उनको अपने घर या पंडालों में पहले बुलाने की होड़ लगी हुयी
है।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम