जौनपुर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष और जौनपुर के प्रथम नागरिक दिनेश टंडन जी से मेरी मुलाक़ात दो साल पहले हुयी थी जब उन्हीने विडियो के सामने बात चीत में जौनपुर को और सुंदर बनाने का वादा किया था जिसमे प्रदूषित पानी , बड़ी मस्जिद के आस पास की सडकें और पुराने जौनपुर की सड़कों की हालत सुधारने पे बात चीत हुयी थी | एक वर्ष पहले जब मैंने दिनेश टंडन जी से बात चीत की और उनका ध्यान जौनपुर को पर्यटन छेत्र बनाने की तरफ लाने की कोशिश की तो वो भी इस से सहमत दिखे और इसबारे में काफी बातचीत के बाद उन्होंने वादा किया की जल्द ही वो बड़ी मस्जिद इलाके की सडको को दुस्रुस्त करवायेंगे जो उन्होंने पूरा किया |
इसमें कोई शक नहीं की दिनेश टंडन जी ने पुराने जौनपुर की गलियों पे अगर ध्यान नहीं दिया होता तो आज ये बदहाल हालत में होती | इस बार सदर इमामबाडा जाने वाली सड़क को देख दिल खुश हो गया और मैं पहुँच गया उनको धन्यवाद देने |
दिनेश टंडन जी एक खुशमिजाज इंसान हैं उनमे मुझे लोगों को मान सम्मान देता हुआ बेहतरीन इंसान दिखाई दिया | आप भी सुनें माननीय दिनेश टंडन जी से सीधी और बेबाक बातचीत|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम