
पिछले रविवार की भोर में जम्मू-कश्मीर के उड़ी कैम्प पर आतंकवादियों ने अचानक गोलाबारी किया था। इस वारदात में जौनपुर जिले के सरायखाजा थाना क्षेत्र का भकुरा गांव के निवासी राजेश कुमार सिंह शहीद हो गये थे। राजेश सिंह की पत्नी जूली सिंह को कल गाजीपुर जिले में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता और शोक सवेदना प्रकट करेगे। जूली से बात किया गया तो उन्होने कहा कि सरकार को आतंकवादियों के खिलाफ ऐसा आरेशन करना चाहिए जिससे वे कभी भारत की तरफ मुडकर देखने की हिम्मत न हो। उन्होने यह भी कहा कि आगे चलकर मेरा बेटा अपने पिता की हत्या का बदला भी ले सकता है। उन्होने केन्द्र और प्रदेश सरकार से गुहार लगायी है कि मै एक शहीद की विधवा बनकर घर में रहकर जलालत की जिन्दगी नही जीना चाहती मुझे कोई नौकरी दिया जाय जिससे मैं अपने परिवार का पालन पोषण करने के साथ समाज और देश की सेवा कर सकूं।
उधर राजेश के बड़े भाई ने प्रधानमंत्री से अपेक्षा किया है कि वो पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ ऐसा आपरेशन चलाये कि फिर किसी सैनिक की शहादत न हो

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम