इसी सिल सिले में कल लखनऊ में राज्य मंत्री जगदीश सोनकर के से मुलकात की | जगदीश सोनकर जी जौनपुर मछलीशहर से MLA है और land development and water resources minister भी हैं |
करीब दो घंटे की मीटिंग में कई दौर बात चली जिसमे जौनपुर की बहुत से समस्याओं पे बात हुयी और अंत में जगदीश सोनकर जी ने यह बात स्वम कही की जौनपुर की तरक्क़ी के लिए जो भी संभव होगा करूँगा बस आप यहां के लोगों की समस्याओं से अवगत करवाते रहे |
जगदीश सोनकर जी से सोशल मीडिया के विषय पे भी बात चीत हुयी और इसकी ताक़त और पूरे विश्व पे इसकी पकड़ को देख के अचम्भित रह गए |
हम इस आशा करते हैं की आने वाले समय में जगदीश सोनकर जी अपने वतन की तरक्क़ी के लिए किये गए वादे को निभायेंगे |
.....एस एम् मासूम
संचालक
हमारा जौनपुर डॉट कॉम
जौनपुर सिटी डॉट इन
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम