
एरिया बेस्ड डेयरी स्कीम के अन्तर्गत अगस्त माह तक 1410 लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3000 शाखायें खोले जाने का लक्ष्य के अन्तर्गत जिले में 76 शाखाए खोलने का लक्ष्य था जिसमें सभी बैंकों द्वारा 59 शाखायें खोली गई है। प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं आधार सीडिंग की प्रगति पर चर्चा किया गया तथा आधार फीड़िग सभी खाताधारकों का कराये जाने का निर्देश दिया।
जिले के सभी बैंकों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक मित्र नियुक्त किये गये है जो अपने क्षेत्र में 25 हजार तक जमा निकासी खाता खोलना अटल पेंशन योजना का कार्य उनके द्वारा किया जाता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के हमारे खातेदारों को बैंक में जाकर अपना अमूल्य समय बर्बाद नही करना पडे एवं सुगमता से सुबह से शाम तक बैंकिंग सेवाएं अपने ग्राम में ही प्राप्त कर सकते है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सक्षम अधिकारी एवं अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध उनके विभागाध्यक्ष को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया कि वे विकास कार्यो में सहयोग नही कर रहे है। उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में बैंकों के जिम्मेदार अधिकारी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित हो। उपनिदेशक कृषि अशोक उपाध्याय ने बताया कि बीमा कम्पनी द्वारा खरीफ में किसानों के बीमा नही कराया गया न ही प्रचार प्रसार कराया गया। पी0डी0 जगदीश त्रिपाठी ने कहा कि बीमा कम्पनी द्वारा किसानों के मोबाइल पर एस0एम0एस0 द्वारा सूचना अवश्य दी जाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में बैंकों द्वारा कम लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति लाने पर सीडीओ द्वारा नाराजगी व्यक्त किया तथा हर-हालत में शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर आर0बी0आई0 से एजीएम आर के पाडेण्य, क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक विषमदास, नावार्ड प्रबन्धक आशीष तिवारी, डीडीओ दयाराम, डीडीएजी अशोक उपाध्याय, जिला समाजकल्याण अधिकारी विकास के एन तिवारी, उपायुक्त एनआरएलएम कमलेश कुमार सोनी, सहायक निदेशक बचत अमरावती कुशवाहा, जिला खादी गामोद्योग अधिकारी लालता प्रसाद यादव, डिप्टी सीवीओ राजेश कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम