
इसी परिवार के सय्यद करमुल्ला खा नाम के एक व्यक्ति ने जागीर प्राप्त की थी । आगे चल के उसे घराने के मौलवी गुलशन अली बड़े ही मशहूर हुए । मौलवी गुलशन अली राजा बनारस कर दीवान थे और उनके छोटे भाई सय्यद मुहम्मद मोहसिन उच्च कोटि के कलाकार और गणितज्ञ थे और ज्ञान हासिल करने के लिए उन्होंने पश्चिमी और इस्लामी मुल्को की यात्रा की । मौलवी गुलशन अली चार नस्लों तक राजा बनारस के दीवान रहे और अंतिम दीवान अली ज़ामिन हुयी ।
कजगाओ में ही हदीस के मशहूर विद्वान सय्यद रज़ीउद्दीन भी ही हुए जिनका खानदान आज भी मौजूद है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम