
जौनपुर। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के एमडी एके सिंह के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मण्डल जौनपुर आरएन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि केन्द्र सरकार की योजना के तहत बिजली की बचत के लिये उपभोक्ताओं को 20 अक्टूबर दिन मंगलवार से सब्सिडी पर एलईडी बल्ब उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि एलईडी बल्ब 100 रूपये में ही सात वाट का दिया जायेगा। बाजार में इस बल्ब की कीमत 350 से 400 रूपये है। श्री सिंह ने बताया कि बल्ब लेने के लिये उपभोक्ताओं को पहचान पत्र एवं बिजली के बिल की छाया प्रति लाना होगा। उपभोक्ताओं को प्रति कनेक्शन 10 बल्ब दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बल्ब के लिये पालिटेक्निक, जेसीज चैराहा, टीडी कालेज मार्ग, कोतवाली, ओजन्दगंज, कचहरी, किला के पास, सिपाह, नईगंज पावर हाउस पर स्टाल लगाये गये हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम