खेतासराय (जौनपुर)।शाहगंज विधायक शैलेन्द्र यादव "ललई" को मंत्री बनाये 
जाने पर खेतासराय में  सपाईयों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया।और एक दूसरे को 
मिठाई खिलाकर कर बधाई दी।सदर विधान सभा के छात्रसभा अध्यक्ष सतीश यादव ने 
कहा कि पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव को दूसरी बार मंत्री बनाये जाने से 
यहां के पार्टी कार्यकर्ताओं को बल मिला है।इससे पार्टी को और मजबूती 
होगी।इस दौरान पिंकू यादव,गुड्डू यादव,हिमान्शू मोदनवाल, डब्लू सोनकर,रोहित
 यादव,जमाल ,दानिश,कृष्णमुरारी यादव,राकेश गुप्त,इन्द्रेश यादव, राकेश, 
अशोक, बच्चा यादव आदि सपा कार्यकर्ता रहै।
शनिवार, 31 अक्टूबर 2015
          - Blogger Comments
 - Facebook Comments
 
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम