
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 का प्रथम चरण आज प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष सम्पन्न हुआ। विकास खण्ड धर्मापुर 60.08 प्रतिशत, सिरकोनी 59.42 प्रति0, मुफ्तीगंज 59.28 प्रति0, केराकत 61.31 प्रतिशत, डोभी 57.90 प्रतिशत तथा जलालपुर में 56.01 प्रतिशत मतदान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का मतदान सम्पन्न होगा। कुल 59 प्रतिशत मतदान हुआ। प्रथम चरण के लिए 12 जोनल मजिस्टेªट, 48 सेक्टर मजिस्टेªट तैनात रहे। आज मतदान के दिन प्रेक्षक रणवीर प्रसाद, जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक राजू बाबू सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, अरूण कुमार श्रीवास्तव क्षेत्र में दिन भर चक्रमण करते रहे।
394 मतदान केन्द्र के 1076 बूथों पर होने वाले चुनाव में जिला पंचायत सदस्य के 297 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2607 उम्मीदवार मैदान में रहे। मतदान कराने के लिये 4304 मतदान कार्मिक तैनात किये गये थे जहां एक बूथ पर 4 मतदान कार्मिक तैनात किये गये थे। इतना ही नहीं, सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर से 15 जोनल व 49 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी थी। इसके अलावा 3 जोनल व 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में जिला मुख्यालय पर रखे गये थे। देखा गया कि सुबह 7 से शुरू हुआ मतदान शाम 5 बजे तक चला जिसके लिये सम्बन्धित अधिकारियों को पहले ही बैठक में बताया जा चुका था। मैदान में 115 महिला और 182 पुरूष पद है जिसमें जिला पंचायत के 21 वार्डों के लिये 297 उम्मीदवार मैदान में रहे। आंकड़ों पर गौर करें तो धर्मापुर ब्लाक में 13 महिला व 29 पुरूष, सिरकोनी में 19 महिला व 51 पुरूष, जलालपुर में 37 महिला व 13 पुरूष, मुफ्तीगंज में 14 महिला व 21 पुरूष, डोभी में 13 महिला व 24 पुरूष और केराकत विकास खण्ड में जिला पंचायत सदस्य के लिये 19 महिला व 44 पुरूष उम्मीदवार मैदान में हैं। सुरक्षा की दृष्टि से जहां भारी संख्या में सेक्टर व जोनल मजिस्टेªटों के साथ पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया था, वहीं स्वयं जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी एवं आरक्षी अधीक्षक राजू बाबू सिंह काफिले के साथ मतदान केन्द्र का चक्रमण करते नजर आये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम