जौनपुर । अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा विजयदशमी पर्व गुरूवार को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले का रामण जेसिज चैराहे पास जलाया गया। रामलीला समिति हुसेनाबाद के रामलीला मैदान से राम रामण युध्द होता हुआ टीडी कालेज रोडवेज होते हुए जेसिज चैराहे पर पहुंचकर रामण का बध हुआ। इस दरम्यान राम भक्त जय श्रीराम का जय उद्घोष कर रहे थे जिसके कारण पूरा माहौल राम भक्त मय हो गया।
असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा विजयदशमी पर्व
जौनपुर । अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा विजयदशमी पर्व गुरूवार को पूरे जनपद में धूमधाम से मनाया गया। नगर के हुसेनाबाद मोहल्ले का रामण जेसिज चैराहे पास जलाया गया। रामलीला समिति हुसेनाबाद के रामलीला मैदान से राम रामण युध्द होता हुआ टीडी कालेज रोडवेज होते हुए जेसिज चैराहे पर पहुंचकर रामण का बध हुआ। इस दरम्यान राम भक्त जय श्रीराम का जय उद्घोष कर रहे थे जिसके कारण पूरा माहौल राम भक्त मय हो गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम