जौनपुर । हज़रत मोहम्मद साहेब के नवासे कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम
हुसैन और उनके 72 साथियो की शहादत की याद में 28 रजब का ऐतिहासिक मातमी
जुलुस सदर इमामबाड़ा बेगम गंज से निकला । जुलुस में शबिहे दुलदुल । शबीह अलम
। व ताबूत का विशाल जुलुस अंजुमन शमशीरे हैदरी के नेर्तित्व में निकला ।
इस मौके पर मजलिस को ख़िताब करते हुए शिया धर्म गुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी
ने कहा की इमाम हुसैन ने इंसानियत को बचाने के लिए कर्बला के मैदान में
शहादत दी । इस मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम