जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में
कल देर रात पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल मालिकों एवं पर्यटन
अधिकारियों के साथ एक बैठक किया जिसमें जिलाधिकारी ने बताया कि जौनपुर
ऐतिहासिक एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है यहा
शीतलाधाम चौकिया, शाहीपुल, शाहीकिला, अटाला मस्जिद, बडी मस्जिद आदि दरशनीय
स्थल है। वाराणसी से सटे शहर होने के नाते यहा विदेशी पर्यटक आ सकते है।
पर्यटन अधिकारी वाराणसी ने बताया कि विदेशी पर्यटक यहा आने पर उनके वाहन
पास तथा गाइड के माध्यम से टहलने एवं अच्छे होटल में ठहरने की व्यवस्था की
जानी चाहिए।
जिलाधिकारी ने सभी होटल मालिकों को पर्यटन विभाग से 31 मई 2015 तक पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन सुरज राम पाल प्रर्वतन वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि विदेशी पर्यटकों के आने के लिए वाहन पास समय उपलब्ध कराये।
रविन्द्र वाराणसी ने बताया कि हमारे मोबाइल न0 9450548695 तथा नामित अधिकारी सन्तोष सिंह के मो0 न0 9415994921 पर किसी भी प्रकार की जानकारी होटल मालिक प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि बी0आई0पी0 लिपिक के पास सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिये गये है। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश यादव, ए0एस0पी0नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रांमभजन सोनकर, उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह, जिला अग्नि शमन अधिकारी के0के0ओझा सहित अन्य सम्बंिन्धत अधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने सभी होटल मालिकों को पर्यटन विभाग से 31 मई 2015 तक पंजीकरण कराने का निर्देश दिया। ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन सुरज राम पाल प्रर्वतन वी0के0सिंह को निर्देशित किया कि विदेशी पर्यटकों के आने के लिए वाहन पास समय उपलब्ध कराये।
रविन्द्र वाराणसी ने बताया कि हमारे मोबाइल न0 9450548695 तथा नामित अधिकारी सन्तोष सिंह के मो0 न0 9415994921 पर किसी भी प्रकार की जानकारी होटल मालिक प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया कि बी0आई0पी0 लिपिक के पास सभी प्रपत्र उपलब्ध करा दिये गये है। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डा0 दिनेश यादव, ए0एस0पी0नगर रामजी सिंह यादव, अपर जिलाधिकारी रांमभजन सोनकर, उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह, जिला अग्नि शमन अधिकारी के0के0ओझा सहित अन्य सम्बंिन्धत अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम