विदेशी पर्यटको को बढ़ावा देने के लिए जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने
गुरूवार को जिले के ऐतिहासिक स्थलो का अवलोकन किया। जिसमें शाहीपुल, बडी
मस्जिद, लाल दरवाजा, चार अंगुल मस्जिद, शाही किला, अटाला मस्जिद, झिझरी
मस्जिद, पुराना मकबरा एवं गुरूद्वारा, नये पुल से ओलन्दगंज की बनने वाली
सड़क का निरीक्षण किया।
उपजिलाधिकारी सदर शिव सिंह एवं अधिशासी अधिकारी नगर
पालिका संजय शुक्ला को जमीन सम्बंधी मामलों में बात-चीत एवं नाप-जोख कराकर
आम सहमति से रास्ता बनवाने का निर्देश दिया। अटाला मस्जिद के सामने
फौव्वारा आम सहमति से लगवाने का निर्देश दिया। उपजिलाधिकारी एवं ई0ओ0 नगर
पालिका को जाॅचकर पता लगाने का निर्देश दिया कि शाही किला के बगल वाहन
पार्क की जमीन सरकारी है अथवा व्यक्तिगत है। इस अवसर पर पुलिस
क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह, पीओडूडा एमपीसिंह भी उपस्थित रहे। किले पर
मार्निंग वाकर्स एसोसिएसन द्वारा जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी को
प्रधानमंत्री दैवी आपदा राहत कोष में 11 हजार 1 सौ रूपये का बैंक ड्राट
दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रधान, महेन्द्रनाथ सेठ सहित अन्य
पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम