वही दुसरी तरफ झोला छाप डॉक्टर जहां देखिये बेख़ौफ़ आसन जमाये बैठे हैं ,बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे पैथालाजी केन्द्र हमारी सेहत से खेल रहे हैं |
कैसे चलती है यह झोला छाप डॉक्टर की दुकान और इन्हे कौन रोकेगा इसका जवाब शायद किसी के पास नही है | गरीब के पास मजबुरी मे इन्ही झोला छाप डॉक्टर के सिवाये कोई रास्ता नही बचता क्यून कि इन की फीस कम हुआ करती है |
सेहत से खेळते यह झोला छाप डॉक्टर आज छोटे शहरो की एक बडी समस्या बनते जा रहे है |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम